Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeSportCricketविनोद कांबली से हाथ छुड़ाकर चले गए सचिन! Viral VIDEO का क्या...

विनोद कांबली से हाथ छुड़ाकर चले गए सचिन! Viral VIDEO का क्या है सच, क्यों ट्रोल हो रहे तेंदुलकर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में अगर किसी की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी तो वह हैं सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली. स्कूली दिनों में वो 664 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप, एक ही गुरु के शिष्य, तकरीबन एक साथ क्रिकेट करियर की शुरुआत. दुनिया के गेंदबाजों की एक साथ धुलाई… तेंदुलकर-कांबली की दोस्ती के किस्से हजार हैं, लेकिन समय के साथ काफी कुछ बदल गया है. इस दोस्ती ने एक समय वह भी देखा है जब विनोद कांबली ने सचिन पर मुश्किल वक्त में मदद ना करने के आरोप लगाए. कांबली अब भी मुश्किलों में ही हैं और उनसे सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हो गया है.

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली का यह वीडियो viralbhayani के एक्स हैंडल से शयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विनोद कांबली एक स्टेज पर कुर्सी पर बैठे हुए हैं. अपनी चिरपरिचित फ्रेंच कट दाढ़ी में बैठे कांबली तक अचानक खुशी से आह्लादित हो जाते हैं जब वे अचानक अपने सामने सचिन तेंदुलकर को देखते हैं.

कांबली ने कसकर पकड़ा हाथ…
दरअसल, जब विनोद कांबली की नजर कहीं और होती है तब सचिन अपने दोस्त से मिलने पहुंचते हैं. सचिन कुर्सी पर बैठे कांबली हाथ से हाथ मिलाते हैं. खुशी से पागल हुए जा रहे विनोद कांबली उनका हाथ कसकर पकड़ लेते हैं. कांबली सचिन को अपनी ओर खींचते हैं. वे कुछ सेकंड सचिन का हाथ पकड़े रहते हैं. वे इस दौरान कुछ बात करते हैं. तभी ऐसा लगता है कि सचिन अब कांबली से मिलकर अपनी जगह पर जाना चाह रहे हैं. वे कांबली से हाथ छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोस्त ने उनका हाथ कसकर पकड़ा हुआ है.

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली.

फिर सचिन वहां से चले गए…
जब सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दोनों आपस में मिल रहे थे, तब एक शख्स वहां पहुंचता है. वह कांबली की बगल वाली कुर्सी में बैठ जाता है. फिर वह कांबली से कुछ बात करता है और सचिन को जाने का इशारा करता है. फिर सचिन कांबली का हाथ छोड़कर वहां से चले जाते हैं. विनोद कांबली ने अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन वे जल्दी ही रास्ते से भटक गए. पहले चोट और फिर नशे की लत ने उनके करियर को प्रभावित किया. उन्होंने 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. भारत के लिए दो वर्ल्ड कप खेलने वाले विनोद के नाम टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है.

इस वीडियो पर अलग अलग तरह के कॉमेंट आए हैं. कुछ लोग सचिन तेंदुलकर की तारीफ कर रहे हैं. वे लिख रहे हैं कि सच्चा दोस्त ऐसा होता है और मुश्किल में अपने दोस्त का हाथ नहीं छोड़ता है.

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली.

सचिन तेंदुलकर को ट्रोल करने वाले लोग भी कम नहीं हैं. वे लिख रहे हैं कि सचिन को देखिए, वे हाथ छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. वे सच्चे दोस्त नहीं हैं. कुछ यूजर विनोद कांबली की नशे की लत को उनकी इस हालत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वे लिख रहे हैं कि जब शराब के नशे की लत लग जाए तो कोई मदद नहीं कर सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular