एक शख्स के दिमाग में न जाने क्या आया और जाकर एक सांड को मारने लगा। इसके बाद सांड को गुस्सा आना तो तय था और फिर जो हुआ उसे देख आप कहेंगे कि अंकल ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। आइए आपको बताते हैं कि वायरल वीडियो में क्या नजर आया।
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। यहां कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर हैं और एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी उन वायरल वीडियो और फोटो को देखते ही होंगे। कभी छुट्टी के लिए किया हुआ मैसेज वायरल हो जाता है तो कभी स्टंट के चक्कर में हुए हादसे का वीडियो वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक गली के कोने पर एक सांड खड़ा है। तभी एक चचा पीछे से डंडा लिए हुए आते हैं और सांड को मारने लगते हैं। सांड कुछ देर तक तो मार को सहता है मगर एक समय के बाद उसको भी गुस्सा आ जाता है। इसके बाद क्या था, सांड अपने बड़े और नुकीले सिंग से उठाकर पटक देता है। इसके बाद सांड वहां से चला जाता है। कुछ लोग चचा को देखकर उनकी मदद के लिए वहां आते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
चचा ने बिना वजह सांड से ले लिया पंगा, और फिर जो हुआ वो वायरल वीडियो में देखिए खुद ही!#news #viralreels #reels #NewsChannel #NewsUpdate #BreakingNews #vedioviral #LatestNews #reelkarofeelkaro pic.twitter.com/WIxrZ1SIz1
— Netaji Ka Report Card (@netaji_kareport) December 10, 2024
आपने अभी जो वीडियो देखा वो पुराना मालूम पड़ता हो जो अभी वायरल हो रहा है। वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @netaji_kareport नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘0% attack 100% damage’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये सिखाता है कि फिजूल में किसी को मत छेड़ो। दूसरे यूजर ने लिखा- अंकल के अंदर चूल थी फालतू की। तीसरे यूजर ने लिखा- क्यों कर रहा था ये ऐसा। एक अन्य यूजर ने लिखा- दादा ने फालतू का पंगा ले लिया।