Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeHindi newsदो किस्मत वालों की कहानी: South Korea Plane Crash में बचे लोगों...

दो किस्मत वालों की कहानी: South Korea Plane Crash में बचे लोगों ने क्या कहा? हादसे में 179 की हुई मौत

साउथ कोरिया के मुआन शहर में हुए एक विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, और दो लोग अपनी किस्मत से बच गए। यह हादसा जेजू एयर के विमान के रनवे पर फिसलने के कारण हुआ, जिससे विमान क्रैश हो गया। अब हादसे में बचने वाले दो लोगों के बयान सामने आए हैं, जिनकी किस्मत पर लोग विश्वास कर रहे हैं।

Highlights:

दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में रविवार सुबह हुए इस विमान हादसे ने देश को शोक में डुबो दिया। जेजू एयर के विमान के रनवे पर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ, और विमान क्रैश हो गया। हादसे में 179 लोगों की मौत हुई, जबकि दो लोग बच गए।

जेजू एयर के सीईओ ने मांगी माफी

जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि घटना के कारण चाहे जो भी रहे हों, वे सीईओ के रूप में पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। इसके साथ ही जेजू एयर ने दुर्घटना से निपटने के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया।

हादसे में बचने वालों का बयान

इस हादसे में जिन दो लोगों की जान बची, वे दोनों चालक दल के सदस्य थे। जब उन्हें अस्पताल में लाया गया, तो वे हादसे के बारे में कुछ भी याद नहीं कर पा रहे थे और बहुत भ्रमित दिख रहे थे। एक चालक दल के सदस्य ली ने डॉक्टर से सवाल पूछा, “मैं यहां क्यों हूं? क्या हुआ?” डॉक्टरों के मुताबिक, ली सदमे में थे, इसलिए उन्हें कुछ याद नहीं था। ली हादसे के दौरान विमान के पिछले हिस्से में यात्रियों की मदद कर रहे थे। उनका एक कंधा टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं।

वहीं, दूसरे शख्स क्वोन की हड्डियां टूट गईं और पेट में चोटें आईं। उन्हें भी हादसे के बारे में कुछ याद नहीं हो रहा था।

कैसे हुआ हादसा

विमान के साथ यह हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ। जब विमान ने लैंडिंग का प्रयास किया, तो रनवे पर विमान की स्पीड कम नहीं हो पाई और विमान दीवार से टकरा गया। हादसा लैंडिग गियर न खुलने के कारण हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular