Friday, September 12, 2025
No menu items!
HomeHindi newsहिमाचल प्रदेश: दूल्हा पहुंचा बारात लेकर, लेकिन न दुल्हन मिली न घर...

हिमाचल प्रदेश: दूल्हा पहुंचा बारात लेकर, लेकिन न दुल्हन मिली न घर – जानें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश: दूल्हा सज-धज कर और सेहरा बांध कर बरातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा, लेकिन न तो दुल्हन मिली और न ही घर। हरोली क्षेत्र के सिंगा गांव में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। मंगलवार सुबह कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के एक गांव से बराती गाड़ियों में सवार होकर सिंगा गांव पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें कुछ और ही देखने को मिला।

ग्रामीणों ने फोटो देखकर कहा, “यह लड़की हमारे गांव की नहीं है”
सिंगा गांव के ग्रामीण जब बरात देख रहे थे, तो वे भी हैरान रह गए। बरातियों ने जब शादी वाले घर के बारे में पूछा, तो ग्रामीणों ने जवाब दिया कि यहां कोई शादी नहीं हो रही। यह सुनकर दूल्हा पक्ष के लोग बिल्कुल चकरा गए। उन्होंने दुल्हन की फोटो दिखाई, तो ग्रामीणों ने साफ कहा, “यह लड़की तो हमारे गांव की नहीं है।” यह सुनकर सब लोग हैरान रह गए।

रिश्ता करवाने वाली महिला हुई फरार
इसी दौरान रिश्ता करवाने वाली महिला गाड़ी से उतरी और बरातियों से कहा कि शादी इसी गांव में होनी है। उसने दूल्हे पक्ष को बताया कि गांव में एक मौत हो गई है, इसलिए टेंट कहीं और लगाया जाएगा। महिला ने यह कहकर कि वह लड़की के घर जाकर पता करके आती है, अपने पति के साथ गाड़ी में सवार होकर वहां से चली गई। जब महिला काफी समय तक वापस नहीं आई, तो बराती और ग्रामीणों को शक हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस
महिला को फोन किया गया, तो उसने बताया कि लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और वह पंजाब के नवांशहर अस्पताल जा रही है। यह सुनकर सभी का शक और बढ़ गया। कुछ लोगों ने दूसरी गाड़ी में जाकर महिला को पकड़ लिया और वापस सिंगा गांव लेकर आए। इसके बाद बरातियों और रिश्ता करवाने वाली महिला के बीच विवाद बढ़ते देख मौके पर पंचायत के प्रतिनिधि और पुलिसकर्मी भी पहुंचे।

थाना सदर नहीं पहुंचे दोनों पक्ष
बरातियों और महिला को पंचायत घर में लाया गया, और वहां शाम चार बजे तक विवाद चलता रहा। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामला शांत किया और दोनों पक्षों को बताया कि यह मामला उनके अपने गांव से संबंधित है। उन्होंने सलाह दी कि रिश्ता करवाने वाली महिला और दूल्हा पक्ष अपनी शिकायत थाना सदर में दर्ज करवाएं। हालांकि, शाम करीब पांच बजे दोनों पक्ष सिंगा से रवाना हो गए, लेकिन थाना सदर नहीं पहुंचे। बुधवार को दोनों पक्षों का थाना सदर जाने का संशय बना हुआ है।

क्या बोली पुलिस?
डीएसपी हरोली, मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी जुटाई है और पड़ताल में यह पाया कि यह मामला थाना सदर के तहत आने वाले गांव का है। इसलिए दोनों पक्षों को समझाकर थाना सदर भेजने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि यदि रिश्ता करवाने वाली महिला और दूल्हा पक्ष थाना सदर पहुंचते हैं, तो वहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular