Friday, September 12, 2025
No menu items!
HomeReligion NewsMahakumbh NewsMahakumbh Stampede: महाकुंभ में अब नहीं होनी अनहोनी, आ गई जय-वीरू की...

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में अब नहीं होनी अनहोनी, आ गई जय-वीरू की IAS जोड़ी

Mahakumbh stampede: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से 30 मौतों के बाद सीएम योगी की सरकार ने इंतजाम सुधारने के लिए आशीष गोयल और भानु गोस्वामी की तैनाती करने का फैसला किया है. ये दोनों 2019 अर्धकुंभ के अनुभवी अधिकारी हैं. दोनों अधिकारियों के पास इस तरह के आयोजन का अनुभव रहा है.

हाइलाइट्स

  • महाकुंभ में भगदड़ से 30 मौतों के बाद सरकार ने पुख्ता किया इंतजाम
  • आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को महाकुंभ में तैनात किया गया है.
  • सीएम योगी ने महाकुंभ में सुरक्षा और यातायात पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.

Mahakumbh stampede: प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत के बाद राज्य की योगी सरकार ने इंतजाम व्यवस्था में अमूल-चूल परिवर्तन का फैसला किया है. राज्य सरकार इस घटना से बेहद आहत है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद भावुक दिख रहे हैं. बुधवार को मौनी अमावस्या पर उमड़ी करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव के कारण यह घटना घटी थी. अब इंतजामों को और चाकचौबंद करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दो सबसे भरोसेमंद आईएएस अधिकारियों को महाकुंभ भेजा है.

ये आईएएस अधिकारी हैं आशीष गोयल और भानु गोस्वामी. ये दोनों बेहद अनुभवी ऑफिसर हैं और 2019 में प्रयागराज में ही आयोजित अर्धकुंभ का इंतजाम इन्ही के हाथों में था. दोनों अधिकारियों ने उस वक्त बेहतरीन तरीके से इंतजाम किए थे. 2019 अर्धकुंभ में आशीष गोयल और भानु गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण आनंद के साथ मिलकर पूरी व्यवस्था संभाली थी. भानु गोस्वामी तब डीएम और प्रयागराज प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन थे. आशीष गोयल तब के इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला के प्रभारी थे. इसके साथ पांच और विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों को कुंभ भेजा गया है, जिनके पास प्रयागराज में कुंभ को मैनेज करने का अनुभव रहा है.

कई अहम फैसले
इसके साथ ही सीएम योगी ने कई अन्य अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र हो या प्रयागराज से बाहर जाने का मार्ग, कुछ भी रुकना नहीं चाहिए. सीएम ने कहा कि एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रयागराज की ओर आने वाले हर एक मार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि यातायात किसी भी स्थिति में रुकनी नहीं चाहिए. सीएम की ओर से अयोध्या, वाराणसी, मीरजापुर और चित्रकूट प्रशासन को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. महाकुम्भ में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज में मंडलायुक्त रहे आशीष गोयल और एडीए के वीसी रहे भानु गोस्वामी की तैनाती के साथ पांच विशेष सचिव भी महाकुंभ क्षेत्र में तैनात किए जा रहे हैं.

हादसे के बाद सीएम योगी देर रात तक शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, अयोध्या मीरजापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर आदि जनपदों में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसी बैठक के बाद ये बड़े फैसले लिए गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular