Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeNewsnewsTrai के एक्शन के बाद जिओ एयरटेल ने घटाई दाम

Trai के एक्शन के बाद जिओ एयरटेल ने घटाई दाम

TRAI ने कुछ दिन पहले सभी टेलीकॉम कंपनियों को कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया था। हालांकि कंपनियों ने चालाकी दिखाते हुए पुराने प्लान्स को ही अपडेट कर दिया। लेकिन इसका कीमत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद ट्राई ने प्लान्स की समीक्षा करने की बात कही। अब सभी कंपनियों ने इन प्लान्स के दाम घटा दिए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान की कीमतों को Jio, Airtel, VI और BSNL ने घटा दिया है। कुछ दिन पहले ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि वह कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान लॉन्च करें। ताकि जिन लोगों को डेटा की जरूरत नहीं है, उन्हें ज्यादा पैसा न खर्च करना पड़े।

इसके जवाब में टेलीकॉम कंपनियों ने चालाकी दिखाते हुए अपने पुराने रिचार्ज प्लान्स को अपडेट कर दिया। हालांकि, बाद में ट्राई ने कहा कि वह इन प्लान्स की समीक्षा करेगा। इसके बाद सभी कंपनियां हरकत में आईं और अब प्लान्स की कीमतें कम कर दी हैं। नए प्लान्स की कीमत कितनी है और इनमें क्या बेनिफिट मिल रहे हैं। यहां बताने वाले हैं।

Jio ने घटाए दाम

जियो का प्रीपेड प्लान 458 रुपये की बजाय अब 448 रुपये में अवेलेबल है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 1000 SMS मिलते हैं। वहीं, जियो का सालभर की वैलिडिटी वाला प्लान 1959 रुपये की जगह अब 1748 रुपये का हो गया है। इस प्लान में 3600 SMS मिलते हैं।

Airtel के प्लान की भी घटी कीमत

एयरटेल के 84 दिन की वैलिडिटी वाले कॉलिंग-एसएमएस ओनली प्रीपेड प्लान की कीमत पहले 499 रुपये थी। जिसको कंपनी ने अपडेट करके पेश किया। हालांकि, ट्राई के एक्शन के बाद इसकी कीमत 469 रुपये कर दी गई। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस मिलते हैं। एयरटेल का 1959 रुपये वाला प्लान 1849 रुपये का हो गया है। इसमें एक साल की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में 3600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

VI और BSNL

  • वीआई- 470 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 900 एसएमएस।
  • 1849 रुपये में 365 दिन के लिए 3600 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा।
  • BSNL- 99 रुपये में 17 दिन की वैलिडिटी के साथ 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग।
  • 439 रुपये में 90 दिन के लिए 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा।

ट्राई का मकसद

पहले यूजर्स को अगर डेटा की जरूरत नहीं भी है, तब भी उसका पैसा चुकाना पड़ता था, लेकिन ट्राई के आदेश के बाद अब यूजर्स कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान चुन सकते हैं। जिससे यूजर्स को कुछ राहत मिली है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular