अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों को लेकर विशेष विमान अमृतसर पहुंचा
अमेरिका से निष्कासित किए गए 104 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान सी-17 बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। विमान दोपहर 2:15 बजे एविएशन क्लब की तरफ लैंड हुआ, जिसमें सभी भारतीय नागरिकों को अमेरिकी सेना की कड़ी निगरानी में भेजा गया था।
यह विमान मंगलवार को अमेरिका के टेक्सास स्थित सैन एंटोनियो से रवाना हुआ था और करीब 35 घंटे की लंबी उड़ान के बाद अमृतसर पहुंचा। विमान के आगमन से पहले भारत सरकार के कई विभागों के अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जिनमें गृह मंत्रालय, भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे।
अमेरिका-भारत अधिकारियों की बैठक
विमान के लैंड होने के बाद एविएशन क्लब में अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। हालांकि, बैठक में हुई चर्चाओं पर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया, लेकिन सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने अवैध तरीके से अमेरिका जाने वाले लोगों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने भारत सरकार से इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने और ऐसे एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, जो लोगों को गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजने में संलिप्त हैं
हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़े भारतीय नागरिक, अमेरिका से डिपोर्ट कर लाया गया
अमेरिका से निष्कासित किए गए 104 भारतीय नागरिकों को एयरक्राफ्ट में लाया गया, जिनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डाली गई थीं। यह सवाल उठता है कि अमेरिका सरकार ने उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया? वहीं, भारत सरकार की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
इमिग्रेशन प्रक्रिया के बाद भेजे जाएंगे घर
एयरक्राफ्ट से उतरने के बाद सभी नागरिकों को कस्टम और इमिग्रेशन चेकिंग के लिए भेजा गया। संबंधित विभागों द्वारा उनके दस्तावेजों और बैकग्राउंड की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे भारत में किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त तो नहीं रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई मामला दर्ज पाया जाता है, तो उसे तुरंत हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा, गुजरात, पंजाब सहित कई राज्यों के नागरिक शामिल
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए इन 104 नागरिकों में हरियाणा से 34, गुजरात से 33, पंजाब से 30, महाराष्ट्र से 3, जबकि उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ से 2-2 लोग शामिल हैं। इनमें 8 से 10 साल की उम्र के कुछ बच्चे भी शामिल हैं। अमेरिका सरकार द्वारा जारी लिस्ट में कुल 205 भारतीय नागरिकों के नाम थे, लेकिन बाकी लोग कब लौटेंगे, इस पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।