Thursday, September 11, 2025
No menu items!
Homeग्रामीण भारतRajasthanतीन किलोमीटर सड़क को 3 दशकों से डामर का इंतजार, ग्रामीणों ने...

तीन किलोमीटर सड़क को 3 दशकों से डामर का इंतजार, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

किंग सेना प्रतिनिधि मंडल ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी, मंजू बाघमार को सौंपा पत्र

मावली, उदयपुर: मावली उपखंड के घासा तहसील मुख्यालय से रख्यावल पंचायत तक 3 किलोमीटर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी और मंजू बाघमार के नाम मावली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों की मांग: किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि इस सड़क के बनने से 35 से अधिक गांवों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।

पैर में फ्रैक्चर के बावजूद ज्ञापन सौंपने पहुंचे रख्यावल के बज्जाराम डांगी ने बताया कि घासा पंचायत के बापेर गांव से रख्यावल पंचायत के तुर्किया गांव तक 3 किलोमीटर लंबी यह सड़क तीन दशकों से कच्ची है।

स्थानीय नेताओं का बयान: रख्यावल के उपसरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल डांगी और पूर्व उपसरपंच उदयलाल डांगी ने बताया कि उदयपुर से वाया गुडली, चंदेसरा, बिजनवास, तुरकिया होते हुए घासा तहसील मुख्यालय और राजसमंद जिले तक जाने वाली मुख्य सड़क का अधिकांश हिस्सा पक्का हो चुका है। हालांकि, रख्यावल के तुरकिया गांव से घासा तहसील के बापेर गांव तक का 3 किलोमीटर का हिस्सा अभी भी कच्चा है। इससे 35 से अधिक गांवों के लोगों को 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है।

नारू भील ने बताया कि यह मार्ग मुख्य सड़क होने के बावजूद ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर बारिश के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इन गांवों को होगा लाभ:

रख्यावल, तुरकिया, विठोली, खाम की मादड़ी, विजनवास, छापरा, बिकरणी, मोड़ी मंगरी, गंदोली, नूऊवा, खादरा, खादरा वाडा, राय जी का गुड़ा, चंदेसरा, झंझेला, भैसड़ा कला, भैसड़ा खुर्द, लाडियों का खेड़ा, गुडली, मांगथला, माणकावास, खरवड़ो का गुड़ा, भील बस्ती हिरण मंगरिया, विलावास, नेता का गुड़ा, धोली मंगरी, घासा खेड़ी, काला पाडा, सिंदु, मांडुथल, महुड़ा, पलाना खुर्द, पलाना कला आदि गांवों को इस सड़क के निर्माण से राहत मिलेगी।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख लोग:

भज्जा राम डांगी, अमरचंद डांगी, उपसरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल डांगी, पूर्व उपसरपंच उदयलाल डांगी, ऊंकार डांगी, नारू भील, राजमल भील, चुन्ना भील, शंकर भील, देवीलाल, भंवरलाल भील, मांगीलाल भील, कन्हैयालाल भील, रामलाल डांगी, दुर्गाशंकर गणेश भील, मांगीलाल सुथार, चुन्नीलाल डांगी, अर्जुन सुथार, डूंगर सिंह राव, चंदा गुर्जर, रानी जाट, प्रकाश सालवी, प्रकाश डांगी, संजू गुर्जर, घनेन्द्र सिंह सरोहा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular