Monday, October 27, 2025
No menu items!
HomeHindi newsDelhiDelhi Chief Minister 2025: कब फाइनल होगा दिल्ली के CM का नाम,...

Delhi Chief Minister 2025: कब फाइनल होगा दिल्ली के CM का नाम, जानिए किस तारीख को हो सकता है शपथ ग्रहण?

बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं।

BJP Delhi CM News: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर चल रहा इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी। इस बैठक में पार्टी के सभी 48 विधायक शामिल होंगे। ANI ने यह भी बताया है कि 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

बताना होगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। 70 सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिली। बीजेपी 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी।

इन नेताओं के नाम की है चर्चा

बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कई नाम लगातार चर्चा में चल रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दिल्ली में भाजपा किसी महिला विधायक पर दांव लगा सकती है। मुख्यमंत्री की दौड़ में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, शिखा राय के नाम आगे चल रहे हैं।

बीजेपी के विधायक दल की बैठक होने की खबरों के बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं के बीच भी बैठक हो सकती है। क्या दिल्ली को मिलेगी महिला मुख्यमंत्री, BJP किसे देगी मौका? राजधानी की सियासत में हलचल तेज

फिर से चौंकाएगी बीजेपी?

बीजेपी मुख्यमंत्री के चयन के मामले में देश भर के राजनीतिक विश्लेषकों को चौंकाती रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों में वह ऐसा कर चुकी है। देखना होगा कि 27 साल बाद दिल्ली की राजनीति में वापसी करने वाली बीजेपी किस विधायक को राष्ट्रीय राजधानी का मुख्यमंत्री बनने का मौका देगी। यह भी कहा जा रहा है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में उप मुख्यमंत्री भी बना सकती है।

कौन होगा दिल्ली का CM, जानिए किस नेता पर दांव लगा सकती है BJP? मंथन में जुटी पार्टीकौन होगा दिल्ली का CM, जानिए किस नेता पर दांव लगा सकती है BJP? मंथन में जुटी पार्टी

‘शीशमहल’ में नहीं रहेगा CM: सचदेवा

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ को बड़ा मुद्दा बनाया था। पार्टी का कहना है कि उसका मुख्यमंत्री ‘शीशमहल’ में नहीं रहेगा। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि ‘शीशमहल’ अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का प्रतीक है और इस वजह से दिल्ली के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री ‘शीशमहल’ में नहीं रहेगा। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने ‘शीशमहल’ को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular