प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद पटना लौट रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दर्दनाक दुर्घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज के पास शुक्रवार सुबह हुई। हादसे में दंपती, उनकी दो बेटियां समेत परिवार के सभी छह लोगों की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि महाकुंभ स्नान के बाद परिवार घर लौट रहा था, लेकिन पटना पहुंचने से लगभग 40 किमी पहले आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर यह भयानक दुर्घटना हो गई। दुल्हीनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास चालक को झपकी आ गई, जिससे कार सीधे हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका एक पहिया 20 फीट दूर जाकर गिरा। इस दर्दनाक हादसे में परिवार के सभी छह सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, मौके पर ही 6 की मौत
हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। तेज रफ्तार में जा रही कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे टक्कर की गूंज 200 मीटर तक सुनाई दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का एक पहिया 20 फीट दूर जा गिरा। महज पांच मिनट के अंदर ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई।
इलाके में मची अफरा-तफरी, पुलिस ने शवों को निकाला
घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान हुई
हादसे में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के छपरा कॉलोनी, मच्छड़दानी गली निवासी स्व. विशुन देव प्रसाद के बेटे संजय कुमार (62), उनकी पत्नी करुणा देवी (58), बेटे लाल बाबू सिंह (25), भतीजी जूही रानी, आशा किरण और कौशलेंद्र कुमार की बेटी प्रियम कुमारी (20) की मौत हो गई। सभी शवों को आरा सदर अस्पताल भेजा गया है।
महाकुंभ स्नान से लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, पूरा परिवार प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद बेलेनो कार से पटना लौट रहा था। आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार के पास चालक को झपकी आ गई, जिससे कार सीधे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह पिचक गई और मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया।
टक्कर की गूंज से सहमे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के इलाकों में 200 मीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार के परखच्चे उड़ चुके थे और अंदर फंसे सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
