Monday, October 27, 2025
No menu items!
HomeNewsMaha Kumbh Melaमहाशिवरात्रि 2025: 🚖 नो व्हीकल जोन घोषित, मेला क्षेत्र में यातायात प्रतिबंध...

महाशिवरात्रि 2025: 🚖 नो व्हीकल जोन घोषित, मेला क्षेत्र में यातायात प्रतिबंध पर्व समापन तक रहेगा लागू

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को देखते हुए मंगलवार से मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। यह प्रतिबंध पर्व की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था

इस दौरान प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मेला पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यह निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध मंगलवार सुबह आठ बजे से लागू होगा। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मेला क्षेत्र में वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और श्रद्धालुओं को अपने वाहन निकटतम पार्किंग स्थलों में खड़े करने होंगे।

विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

जौनपुर की ओर से आने वाले वाहन:

  1. चीनी मिल पार्किंग
  2. पूरे सूरदास पार्किंग, गारापुर रोड
  3. समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
  4. बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग (उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग)

श्रद्धालु इन पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा कर पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और स्नान के बाद महादेव गंगोली शिवाला मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

वाराणसी की ओर से आने वाले वाहन:

  1. महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
  2. सरस्वती पार्किंग, झूंसी रेलवे स्टेशन
  3. नागेश्वर मंदिर पार्किंग
  4. ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
  5. शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग

श्रद्धालु इन पार्किंग स्थलों से पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और स्नान के बाद नागेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

मिर्जापुर की ओर से आने वाले वाहन:

  1. देवरख उपरहार पार्किंग (उत्तरी/दक्षिणी)
  2. टेंट सिटी पार्किंग (मदनुआ/मवइया/देवरख)
  3. ओमेक्स सिटी पार्किंग
  4. गजिया पार्किंग (उत्तरी/दक्षिणी)

यहां से श्रद्धालु पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सोमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

रीवा, बांदा, चित्रकूट की ओर से आने वाले वाहन:

  1. नवप्रयागम पार्किंग (पूर्वी/पश्चिमी)
  2. एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग (यमुना पट्टी)
  3. महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
  4. मीरखपुर कछार पार्किंग

श्रद्धालु इन पार्किंग स्थलों से पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होते हुए अरैल बांध से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और सोमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

कानपुर, कौशाम्बी की ओर से आने वाले वाहन:

  1. काली एक्सटेंशन प्लॉट नंबर 17 पार्किंग
  2. इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान पार्किंग
  3. दधिकांदो मैदान पार्किंग

श्रद्धालु इन पार्किंग स्थलों से पैदल जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेले में जाएंगे और मनकामेश्वर मंदिर एवं दशाश्वमेध मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

लखनऊ, प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहन:

  1. गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग
  2. नागवासुकी पार्किंग
  3. बक्शी बांध कछार पार्किंग
  4. बड़ा बघाड़ा पार्किंग
  5. आईईआरटी पार्किंग (उत्तरी/दक्षिणी)
  6. शिव बाबा पार्किंग

श्रद्धालु नागवासुकी मार्ग से मेले में प्रवेश कर स्नान के बाद नागवासुकी मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर और कोटेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।

मेला क्षेत्र में पैदल आवागमन की व्यवस्था

  1. संगम जाने वाले श्रद्धालु जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क, काली रैंप से होते हुए संगम अपर मार्ग से त्रिवेणी तट पहुंचेंगे।
  2. वापसी के लिए श्रद्धालु अक्षयवट मार्ग, इंटरलॉकिंग मार्ग और त्रिवेणी मार्ग का उपयोग करेंगे।

श्रद्धालुओं से अपील है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular