Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeInternational newsTrump-Zelensky Clash: ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस पर...

Trump-Zelensky Clash: ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस पर जेलेंस्की का पहला बयान आया सामने, जानें क्या बोले

Trump-Zelensky Clash: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में बढ़ा तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर हुई तीखी बहस!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार (28 फरवरी) को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान माहौल गर्म हो गया। रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के दौरान दोनों नेताओं में तीखी नोकझोंक हो गई।

ट्रंप ने लगाया जेलेंस्की पर आरोप

राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिकी नेतृत्व का सम्मान नहीं किया। इस बीच, जेलेंस्की ने भी कड़ा जवाब दिया और कहा कि वह चाहते हैं कि ट्रंप यूक्रेन के प्रति और अधिक समर्थन दिखाएं।

जेलेंस्की का बयान

फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा, “बेशक, दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारा जा सकता है। हम अमेरिका को अपने साझेदार के रूप में खोना नहीं चाहते। ट्रंप को यह समझना होगा कि हम अपने रुख में अचानक बदलाव नहीं कर सकते।”

यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर अडिग

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि जब तक यूक्रेन को भविष्य में किसी आक्रमण से सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती, तब तक वह रूस के साथ शांति वार्ता नहीं करेगा।

अमेरिका-यूक्रेन संबंधों में बढ़ी दरार

व्हाइट हाउस में हुई इस बहस के बाद अमेरिका और यूक्रेन के संबंधों में तनाव और बढ़ गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति को बैठक के बाद जल्द से जल्द अमेरिका छोड़ने के लिए कहा गया।

बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद ट्रंप ने कड़े शब्दों में जेलेंस्की से कहा, “या तो समझौता करो, नहीं तो हम पीछे हट जाएंगे।” इस बयान के बाद ओवल ऑफिस में माहौल और गरमा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular