| 1. किंग सेना के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता ने भरी हुंकार 2. मुख्यमंत्री,सार्वजनिक निर्माण मंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 3. मावली की 20 पंचायत के हजारों ग्रामीण रोजाना होते हैं घंटों परेशान |
खेमली रेलवे फाटक पर आए दिन लगने वाले जाम से परेशान होकर सैकड़ो ग्रामीणों ने मंगलवार को खेमली रेलवे फाटक पर धरना प्रदर्शन किया.
किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के बेनर तले धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव को भेजे ज्ञापन में मांग की कि जल्द ही रेलवे ओवर ब्रिज नहीं बनाया गया तो क्षेत्र की जनता जन आंदोलन के लिए उद्वेलित होगी.

खेमली सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल डांगी, नूरडा पूर्व सरपंच कालूराम भील ने कहा कि खेमली रेलवे फाटक से रोजाना हजारों की तादाद में करीब 20 पंचायतो के ग्रामीण उदयपुर शहर आते- जाते हैं. रेलवे फाटक के अक्सर बंद रहने के कारण लोगों को घंटों जाम में खड़े रहना पड़ता है.
शंकर डांगी ने कहा कि उदयपुर चित्तौड़गढ़ रेल खंड पर बीते एक दशक में यात्री रेल व माल गाड़ियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है.
रेलगाड़िया की भारी आवाजाही होने के कारण रेलवे फाटक अक्सर बंद रहता है. जिसकी वजह से घंटो जाम की स्थिति बन जाती है.

मरीज, छात्र, नौकरी पेशा सब परेशान
किंग सेना संगठन रणनीतिकार घनेंद्र सिंह सरोहा ने कहा कि मरीजों और परीक्षा देने वाले छात्रों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है. उदयपुर शहर तथा गुडली औद्योगिक क्षेत्र में काम पर जाने वाले लोगों को कार्यालय व फैक्ट्री समय पर नहीं पहुंचने के कारण अपनी दैनिक मजदूरी से हाथ धोना पड़ता है.
खनिज,सीमेंट, मार्बल के कंटेनर कार्गो से जाम
भजज़ा राम डांगी, रखयावल पूर्व सरपंच वाला राम भील ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक, उदयपुर सीमेंट फैक्टरी, जेके सीमेंट फैक्टरी,, मेवाड़ का मार्बल, क्वार्ट्ज की माल ढुलाई भी कार्गो कंटेनर के माध्यम से खेमली रेलवे स्टेशन से ही देश के विभिन्न हिस्सों व बंदरगाहों में पहुंचाई जाती है.

प्रकाश सालवी ने कहा कि कार्गो कंटेनर के भारी-भारी ट्रोलों की आवाजाही ने भी खेमली रेलवे फाटक के संकरे रास्ते पर कोड में खाज का काम कर रखा है.
धरना-प्रदर्शन के बाद में ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी मावली को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार विष्णु के नाम ज्ञापन सौंपा.
धरने पर रहे प्रमुख ग्रामीण
भज्जा राम डांगी, अमर चंद डांगी, पुर्व सरपंच रख्यावल वाला राम भील, चुन्नी लाल सालवी, ललित शंकर सुथार, हुकम सिंह झाला भेरू सिंह चौहान, परता राम डांगी, लालु राम डांगी, प्रभु लाल डांगी, रमेश गिरी गोस्वामी, राम लाल खटीक, विनोद हरिजन, रेवा शंकर पुरोहित, राजु सेन, सुरेश अकावत, राकेश शर्मा, राजेश गवारिया, भेरू लौहार, राम चन्द्र पालीवाल, दुर्गेश मेघवाल, लालु राम खटीक, मोहन खटीक, रूप लाल डांगी गुलाब सिंह राव, विनय खटीक, अमर चन्द जाट, डुंगर सिंह राव, लक्मा भील, नन्द लाल डांगी, ओम प्रकाश गर्ग, टीला राम भील, नारू भील, मांगी लाल भील आदि उपस्थित रहे.
