Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeCrimeMeerut Murder: होली के जश्न के बाद मुस्कान ने कैब ड्राइवर को...

Meerut Murder: होली के जश्न के बाद मुस्कान ने कैब ड्राइवर को दिया खास निर्देश, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा…

Meerut Saurabh Rajput Murder: हत्या के बाद मुस्कान और साहिल शुक्ला ने की मनाली-कसौली की सैर, 44,000 रुपये में बुक की थी टैक्सी, सामने आया चौंकाने वाला ऑडियो!

मेरठ पुलिस ने सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच को तेज कर दिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मुस्कान और साहिल शुक्ला मनाली में कहां ठहरे, 15 दिनों तक क्या किया और किन जगहों पर गए। जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद दोनों शिमला, मनाली और कसौली घूमने गए थे। उन्होंने मेरठ से 44,000 रुपये में टैक्सी बुक की थी।

पूछताछ में साहिल ने खुलासा किया कि वह 2020-21 तक ड्रग्स का सेवन करता था, जबकि मुस्कान को शराब पीने की आदत थी। पुलिस को शक है कि सौरभ की हत्या के बाद दोनों कसौली में ड्रग्स लेने पहुंचे थे। इस एंगल से जांच को आगे बढ़ाने के लिए मेरठ पुलिस की टीमें शिमला और मनाली रवाना होंगी।

इस बीच, मुस्कान का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह साहिल के लिए बर्थडे केक मंगवा रही है। उसने कैब ड्राइवर को फोन पर कॉल करने से मना करते हुए होटल के रिसेप्शन पर केक छोड़ने के लिए कहा था। पुलिस को अब इस ऑडियो की भी जांच करनी है। वहीं, कैब ड्राइवर ने भी पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है।

मुस्कान का मनाली वीडियो वायरल, होली के जश्न में डूबी नजर आई

सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक और अहम सुराग सामने आया है। मुस्कान का मनाली का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ हिमाचल प्रदेश के कसौली में होली का जश्न मना रही है। दोनों रंगों में सराबोर होकर डांस कर रहे हैं और सेल्फी वीडियो बना रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान मुस्कान के चेहरे पर न कोई डर दिख रहा है और न ही किसी तरह की चिंता।

सौरभ लाया था 30 लाख रुपये, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में सौरभ के परिवार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्कान के परिजन भी इस हत्या में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि मुस्कान का सरेंडर सिर्फ खुद को बचाने की कोशिश है।

सौरभ के परिवार के अनुसार, वह लंदन से 30 लाख रुपये लेकर आया था। उसने 24 तारीख को पाउंड को रुपये में बदलवाया था। परिवार का आरोप है कि इसी पैसों के विवाद में सौरभ की हत्या की गई।

मजदूर भी भागे, भारी ड्रम खिसकाने में पुलिस को हुई दिक्कत

पुलिस को जांच के दौरान एक भारी और बदबूदार ड्रम मिला, जिसे खिसकाने में भी मुश्किल आई। इस ड्रम की हालत देखकर मजदूर वहां से भाग गए थे।

इस हत्याकांड में न्याय की मांग करते हुए सौरभ के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular