Meerut Murder Case: मेरठ हत्याकांड में नया खुलासा, सौरभ की बहन ने आरोपी मुस्कान पर लगाए गंभीर आरोप!
Meerut Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिससे मामला और जटिल हो गया है। सौरभ की बहन ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि आरोपी मुस्कान सिर्फ साहिल ही नहीं, बल्कि कई अन्य पुरुषों के साथ भी रिश्ते में थी और उन्हें अपने घर बुलाती थी। इस खुलासे ने हत्या के पीछे की साजिश को और गहरा कर दिया है, जिससे नए सवाल खड़े हो गए हैं।
सौरभ हत्याकांड: बहन के सनसनीखेज खुलासे से नया मोड़
सौरभ की बहन ने पुलिस को दिए बयान में बड़ा दावा किया है। उसके मुताबिक, मुस्कान ने शादी के बाद भी कई अन्य पुरुषों से रिश्ते बनाए रखे, जिनकी भनक सौरभ को नहीं थी। बताया जा रहा है कि जब सौरभ लंदन में अपनी नौकरी पर थे, तब मुस्कान इन लोगों को घर बुलाती थी।
हत्या की साजिश और खौफनाक अंजाम
24 फरवरी 2025 को सौरभ, जो पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी थे, अपनी पत्नी मुस्कान के जन्मदिन के लिए लंदन से मेरठ लौटे। लेकिन 4 मार्च को मुस्कान और साहिल ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ को पहले नशीली दवा देकर बेहोश किया गया, फिर चाकू से वार कर उनकी जान ले ली गई। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उसे सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया गया।
मुस्कान के माता-पिता ने तोड़ा रिश्ता
इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मुस्कान ने साहिल को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए उसकी मृत मां के नाम से फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी। इस आईडी के जरिए साहिल को विश्वास दिलाया गया कि उसकी मां खुद चाहती थी कि सौरभ मारा जाए। इस झांसे में आकर साहिल भी हत्या की साजिश में शामिल हो गया। अब मुस्कान के माता-पिता ने भी उससे किनारा कर लिया है।