Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeNewsवक्फ संशोधन विधेयक पास होते ही मायावती ने स्पष्ट किया BSP का...

वक्फ संशोधन विधेयक पास होते ही मायावती ने स्पष्ट किया BSP का स्टैंड, जानिए किसके साथ खड़ी है पार्टी

वक्फ संशोधन बिल के संसद में पास होते ही BSP प्रमुख मायावती ने अपना रुख साफ कर दिया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसे पास कराने में अनावश्यक जल्दबाजी दिखाई गई

UP Politics: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के संसद में पास होने के बाद मायावती ने जाहिर किया BSP का रुख

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और BSP सुप्रीमो मायावती ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ किया कि पार्टी इस बिल पर क्या सोच रखती है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती ने लिखा, “संसद में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की बातें सुनने के बाद यही निष्कर्ष निकलता है कि अगर केंद्र सरकार जनता को इसे समझने का थोड़ा और समय देती और उनके सभी संशयों का समाधान करती, तो यह ज़्यादा बेहतर कदम होता।”

मायावती ने आगे कहा, “दुर्भाग्य से सरकार ने इस बिल को अत्यधिक जल्दबाज़ी में पास करवा लिया, जो कि उचित नहीं था। अब यदि इस बिल के लागू होने के बाद सरकारें इसका गलत इस्तेमाल करती हैं, तो BSP मुस्लिम समाज के साथ मजबूती से खड़ी होगी। यानी पार्टी इस बिल से सहमत नहीं है

रात दो बजे पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक

गुरुवार की रात, राज्यसभा ने वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता बढ़ाने समेत कई अहम प्रावधानों वाले वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को लंबी बहस के बाद मंजूरी दे दी। विधेयक के पक्ष में 128 जबकि विरोध में 95 मत पड़े। सरकार का कहना है कि यह कानून देश के गरीब, पसमांदा मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने में मददगार साबित होगा।

इसके साथ ही संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को भी पारित कर दिया। लोकसभा ने इन विधेयकों को बुधवार देर रात करीब दो बजे मंजूरी दी थी। वहीं, राज्यसभा में इन पर मतदान देर रात दो बजकर 37 मिनट पर हुआ, जहां विपक्ष द्वारा लाए गए कई संशोधन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular