Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeEntertainmentBollywood‘Jaat’ की कामयाबी पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- देशभर में...

‘Jaat’ की कामयाबी पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- देशभर में दर्शक इस फिल्म को…

जाट’ फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एक बार फिर सनी देओल अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे, वहीं रणदीप हुड्डा उनके सामने चुनौती पेश करते दिखेंगे। इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘जाट’ में धमाल मचाने को तैयार हैं सनी देओल और रणदीप हुड्डा, उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, फिल्म को बताया मास एंटरटेनर

सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘जाट’ 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और विनीत कुमार सिंह भी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह रही कि हाल ही में रिलीज हुआ विनीत और उर्वशी रौतेला का गाना ‘टच किया’ इंटरनेट पर धमाल मचा चुका है। ‘गदर 2’ के बाद दर्शक एक बार फिर सनी देओल को फुल एक्शन मोड में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसी बीच उर्वशी रौतेला ने फिल्म को लेकर अपनी उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ट्रेलर जबरदस्त है और ‘सॉरी बोल’ सॉन्ग को भी बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। ये एक पूरी तरह से मास फिल्म है, जिसे देशभर के दर्शक एन्जॉय करेंगे।” उर्वशी ने आगे कहा कि वह दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं और फिल्म के गानों में बेहतरीन प्रस्तुति के लिए डायरेक्टर और कोरियोग्राफर्स की आभारी हैं।

उर्वशी रौतेला के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

‘सिंह साहब द ग्रेट’ के बाद करीब 12 साल बाद उर्वशी और सनी देओल की जोड़ी ‘जाट’ में नजर आएगी। दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच जहां ‘सिकंदर’ में 31 साल का उम्र का फासला है, वहीं ‘जाट’ में सनी देओल और उर्वशी के बीच 36 साल का अंतर है। वर्क फ्रंट पर बात करें तो उर्वशी फिलहाल ‘इंडियन 2’ में कमल हासन के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह ‘कसूर’ में आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ दिखाई देंगी। साथ ही, उनके पास ‘वेलकम 3’ और सनी देओल-संजय दत्त के साथ फिल्म ‘बाप’ भी है। रणदीप हुड्डा के साथ उनका प्रोजेक्ट ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ भी चर्चा में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular