सनी देओल की ‘जाट’ ने रिलीज के साथ ही पकड़ लिया सोशल मीडिया ट्रेंड, फैंस कर रहे हैं दिल खोलकर तारीफ
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, और रिलीज के साथ ही फिल्म ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भरपूर साउथ इंडियन मसाला देखने को मिल रहा है। खास बात ये है कि फिल्म में सनी देओल जबरदस्त एक्शन मोड में हैं, और उनके सामने विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं। रणदीप की दमदार निगेटिव परफॉर्मेंस भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस लगातार फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहे हैं और सनी देओल के एक्शन अवतार की जमकर सराहना कर रहे हैं।
फैंस का रिएक्शन देखिए –
एक यूजर ने लिखा, सनी देओल हमेशा की तरह फैंटास्टिक! एकदम पैसा वसूल परफॉर्मेंस।
वहीं, दूसरे ने कहा, मस्ट वॉच फिल्म! पुष्पा और एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ देगी ‘जाट’
एक और यूजर बोले, सिकंदर का कोई मुकाबला नहीं है। फिल्म गदर से भी शानदार बनी है
दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म एक परफेक्ट एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांच का भरपूर डोज है। सोशल मीडिया पर हर तरफ बस ‘जाट’ के चर्चे हैं।
फिल्म को लेकर इस क्रेज से साफ है कि जाट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है