मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाले अजीम नामक युवक ने अपने भाई और भाभी पर धोखे से 25 साल बड़ी विधवा महिला से निकाह कराने का गंभीर आरोप लगाया है। अजीम का कहना है कि पहले उसे 20 साल की बेटी दिखाकर रिश्ता तय किया गया था, लेकिन बाद में उसकी विधवा मां से निकाह करवा दिया गया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
1. मेरठ के अजीम ने अपने भाई और भाभी पर धोखे से शादी कराने का आरोप लगाया है। 2. अजीम का कहना है कि विरोध करने पर उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। 3. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। |
मेरठ: बेटी के नाम पर बुलाकर मां से करा दी शादी, युवक ने SSP से लगाई इंसाफ की गुहार
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला एक बार फिर एक अजीबोगरीब मामले को लेकर सुर्खियों में है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक अजीम ने अपने ही भाई और भाभी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने धोखे से उसकी शादी उससे 25 साल बड़ी विधवा महिला से करवा दी। अजीम का कहना है कि जब उसने विरोध किया, तो उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। बुधवार को वह न्याय की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा।
निकाह के वक्त हुआ खुलासा
तारापुरी निवासी अजीम ने बताया कि उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा के साथ रह रहा था। 31 मार्च 2025 को ईद के दिन भाभी शायदा ने उसे फाजलपुर बुलाया और कहा कि उसकी शादी उसकी विधवा बहन ताहिरा की बेटी मंतशा से कराई जा रही है। अजीम मौके पर पहुंचा और जब लड़की दिखाई गई, तो उसने निकाह के लिए सहमति दे दी। लेकिन जब उसी शाम फाजलपुर की बड़ी मस्जिद में मौलवी ने निकाह पढ़ाना शुरू किया, तो अजीम को पता चला कि उसकी शादी मंतशा नहीं बल्कि उसकी मां ताहिरा से कराई जा रही है, जो उम्र में उससे 25 साल बड़ी हैं।
धमकी और मारपीट का आरोप
अजीम ने आरोप लगाया कि जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके भाई नदीम, भाभी शायदा और अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर उसने किसी से शिकायत की, तो उस पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। परेशान युवक अब इंसाफ की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अजीम ने मांगा इंसाफ, बोला- मानसिक रूप से टूट चुका हूं
पीड़ित युवक अजीम ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे वह बेहद तनाव में है। उसका कहना है कि उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है और अब उसे न्याय चाहिए। अजीम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं