Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeHindi newsवाराणसी से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री ने चिल्लाकर कहा-...

वाराणसी से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री ने चिल्लाकर कहा- “बैग में बम है… तुम सब मरोगे”, और ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए

Varanasi Babatpur International Airport Update |
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब वाराणसी से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने बम होने की धमकी दी। सूचना मिलते ही विमान को तुरंत आइसोलेशन एरिया में ले जाया गया और रातभर सुरक्षा जांच चलती रही। आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वाराणसी एयरपोर्ट पर बम की झूठी धमकी से मचा हड़कंप

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर शनिवार रात करीब 10:30 बजे अफरा-तफरी मच गई, जब वाराणसी से बेंगलुरु जाने के लिए तैयार इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने बम होने की धमकी दी। विमान एप्रन से रनवे की ओर बढ़ ही रहा था कि अचानक यात्री ने चिल्लाकर कहा, “मेरे बैग में बम है, तुम सब मरोगे…

यह सुनते ही क्रू मेंबर्स और अन्य यात्री घबरा गए। पायलट ने तुरंत एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से संपर्क कर विमान को आइसोलेशन जोन में वापस मोड़ा। विमान को खाली करवा कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहुंचीं और पूरी रात विमान की सघन तलाशी ली गई।

धमकी देने वाला यात्री गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-499 अपने निर्धारित समय से करीब आधे घंटे की देरी से रात 10:24 बजे उड़ान भरने के लिए तैयार थी। इसी दौरान विमान में सवार कनाडा का यात्री योहानाथन निशिकांत अपनी सीट छोड़कर आगे जाकर बैठ गया। जब क्रू मेंबर ने उसे सीट पर वापस जाने को कहा, तो वह भड़क गया और धमकी देते हुए “मेरे बैग में बम है”, “अल्लाह हू अकबर”, “हर हर महादेव” और “जय श्रीराम” जैसे नारे जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

स्थिति गंभीर देखते हुए क्रू ने तुरंत पायलट को सूचित किया। पायलट ने विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। सुरक्षा एजेंसियों ने करीब पांच घंटे तक विमान की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

यात्रियों को सुबह राहत मिली
रातभर चले तलाशी अभियान के बाद, सुबह 5 बजे आरोपी यात्री को फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद सुबह 7:30 बजे विमान ने बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। यात्रियों ने राहत की सांस ली, हालांकि पूरी रात वे भूखे-प्यासे और डरे-सहमे टर्मिनल बिल्डिंग में इंतजार करते रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular