14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में धमाकेदार अंदाज़ में शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की किताब हिला दी। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज़ ने सिर्फ 35 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से अपना पहला शतक पूरा किया। जहां पूरे देश में वैभव की ऐतिहासिक पारी की सराहना हो रही है, वहीं GT के कप्तान शुभमन गिल का उनके बारे में दिया गया बयान विवादों में घिर गया है — और अब सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
1. वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक पूरा किया 2. सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बने 3. शुभमन गिल ने अपने बयान से क्रिकेट जगत में मचाई खलबली |
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल सोमवार को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर दिए गए अपने बयान के चलते विवादों में आ गए। वैभव ने मात्र 35 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा। उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 210 रन का लक्ष्य महज 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच के बाद जब शुभमन गिल से वैभव की पारी पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने ज्यादा तारीफ करने से परहेज़ किया और कहा, “आज उसका दिन था, इसलिए वह ऐसा कर पाया।” गिल की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही है।
शुभमन गिल ने क्या कहा
वैभव सूर्यवंशी का अच्छा दिन था। उसकी बल्लेबाजी शानदार थी और उन्होंने अपने दिन का भरपूर फायदा उठाया। |
जडेजा गिल से नाराज़, कहा- ‘14 साल के बच्चे का अपमान मत करो’
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को लेकर दिया गया बयान पसंद नहीं आया। गिल द्वारा वैभव के प्रदर्शन को “उसका दिन था” कहकर भाग्य से जोड़ना, जडेजा को ठीक नहीं लगा।
जिओस्टार पर बातचीत के दौरान जडेजा ने कहा,
14 साल के बच्चे को खुद पर भरोसा चाहिए। वैभव ने खुद पर विश्वास दिखाया और बड़ी टीम के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई। भले ही शुभमन मैच हार गए, लेकिन उन्हें वैभव की तारीफ खुलकर करनी चाहिए थी। टीवी पर सिर्फ ये कह देना कि वो उसका ‘लकी दिन’ था, ये सही नहीं है।
हालांकि, अजय जडेजा ने वैभव के प्रदर्शन की खूब सराहना भी की। उन्होंने कहा,
14 की उम्र में आईपीएल जैसे मंच पर टॉप बॉलर्स के सामने शतक जमाना कोई आसान काम नहीं है। यह वही सपना है जो हर क्रिकेट खेलने वाला बच्चा देखता है — और आज वैभव ने उसे जी लिया। ये पल वो बार-बार याद करेगा और इसका मतलब समझेगा।