Bhopal Love Jihad Case Live: भोपाल के बहुचर्चित लव जिहाद मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच पुलिस इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड को दूसरे आरोपी के ठिकाने पर लेकर जा रही थी. तभी फरहान ने भागने की कोशिश की, जिसके लिए उसने पुलिस वालों से पिस्तौल तक छीन ली. हालांकि पुलिस की तत्परता के चलते फरहान अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ. वहीं पुलिस ने जब उससे पिस्तौल छीनने की कोशिश की, तभी फरहान को गोली जा लगी. फरहान का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है.
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में सामने आए लव जिहाद केस के मुख्य आरोपी का पुलिस ने देर रात यानी कि शुक्रवार की रात को शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया. आरोपित फरहान का अशोका गार्डन थाना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया. पुलिस ने फरहान की एक दिन की रिमांड ले रखी थी. गोली लगने के बाद लव-जिहादी फरहान को हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस फरहान को घटनास्थल बिलकिस गंज ले गई थी. इस दौरान उसने पुलिस की पिस्टल छीन ली. पुलिस ने तभी उसका शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया. आरोपी फरहान बाथरूम करने के बहाने बाहर गया हुआ था.
May 3, 202516:20 IST
Bhopal Love Jihad: अशोका गार्डन थाना प्रभारी का बड़ा बयान
फरहान के शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान मौके पर मौजूद रहे अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि फरहान अपने दिमाग में कोई प्लान लेकर ही गाड़ी में बैठा था. जंगली क्षेत्र देखकर वहां उसने पेशाब करने का बहाना बनाया. फरहान के साथ एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को नीचे भेजा गया गया. इसी दौरान महज कुछ सेकंड में ही उसने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनी. फरहान ने पिस्टल छीनकर इंस्पेक्टर पर ही तान दी. इसी दौरान इंस्पेक्टर ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे अपनी गिरफ्त में लिया. पिस्टल छीनकर उसी पिस्टल से फरहान को पैर में गोली मारी गई.
May 3, 202516:16 IST
Bhopal Love Jihad: क्लब 90 के मालिक की फोटो वायरल होने पर कांग्रेस की सफाई
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि मैं किसी मेहरबान सिंह नाम के व्यक्ति को नहीं जानता हूं, 2023 में मैं विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस दौरान कई लोगों के साथ प्रचार के दौरान फोटो खींचे, उनमें से ही शायद कोई होगा. इसके साथ ही मनोज शुक्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छोटे लोगों को फंसा कर सरकार बड़े लोगों को बचाने का काम कर रही है.
May 3, 202513:48 IST
Bhopal Love Jihad:कांग्रेस नेताओं के साथ क्लब 90 के मालिक का फोटो वायरल
कांग्रेस नेताओं के साथ भोपाल के क्लब 90 के मालिक का फोटो वायरल हो रहा है. अब इस मामले में बीजेपी ने निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि इस मामले में लागतार जांच और कार्रवाई हो रही है. जिन भी लोगों के नेताओं के नाम सामने आएंगे, जिसके भी खिलाफ सबूत मिलेंगे, कार्रवाई की जाएगी.
May 3, 202513:46 IST
Bhopal Love Jihad: फरहान पर एक और केस दर्ज
भोपाल रेप ,गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और धर्मपरिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में मुख्य आरोपी फ़रहान पर हत्या के प्रयास का भी केस दर्ज कर दिया गया है. सब इंस्पेक्टर ने खुद पर हमला होने पर FIR दर्ज कराई है. आरोपी ने ऑन ड्यूटी सब इंस्पेक्टर से पिस्टल छीना थी. फिर हमला करने की कोशिश की थी. इसमें सब इंस्पेक्टर को भी चोट आई थी. फिलहाल एक फरार आरोपी अबरार की तलाश में पुलिस ने अलग-अलग टीम रवाना कर दी है. एक टीम बिहार के मुजफ्फरपुर गई है. तो वहीं बंगाल में भी अबरार की तलाश की जा रही है.
May 3, 2025 12:06 IST
Bhopal Love Jihad News: गैंग तैयार कर हिंदू लड़कियों को बनाता था निशाना
पुलिस के मुताबिक फरहान ने कॉलेज में हमउम्र मुस्लिम युवकों का एक गैंग बनाया था, जो केवल हिंदू लड़कियों को अपना निशाना बनाते थे. गिरोह ने एक नियम यह भी बना रखा था कि कोई भी मुस्लिम लड़की से प्रेम संबंध नहीं बनाएगा. फरहान ने पुलिस की पूछताछ में दावा किया कि हिंदू लड़कियों के साथ दुष्कर्म करना सवाब का काम है. फरहान के इस बयान से हर कोई स्तब्ध है.
May 3, 2025 11:02 IST
Bhopal Love Jihad: घटनास्थल पर पहुंची टीम
भोपाल लव जिहाद केस के मुख्य आरोपी फरहान के कथित एनकाउंटर के बाद अब एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. वहां से टीम ने सबूत जुटाए हैं. मौके पर खून के निशान भी मिले. घटना स्थल को रस्सी से सील कर दिया गया है.
May 3, 2025 09:29 IST
Bhopal Love Jihad: कथित एनकाउंटर पर कुछ नहीं बोले गांव वाले
लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का कथित तौर पर जहां एनकाउंटर हुई, वहां न्यूज़ 18 की टीम पहुंची. भोपाल के रातीबड़ थाने से 500 मीटर की दूरी पर सरवर गांव है, जहां गोली चली है. खेत और जंगल का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में था फरहान. सरवर गांव से खत्म हो जाता है रहवासी इलाका. घटना को लेकर गांव वालों ने साधी चुप्पी.
May 3, 2025 09:03 IST
Bhopal Love Jihad: भोपाल लव जिहाद में एनकाउंटर या फिर कुछ और?
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलकिस गंज में अन्य आरोपी अबरार के साथ रुका हुआ था. अशोका गार्डन की पुलिस टीम फरहान को लेकर बिलकिस गंज की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान फरहान ने बाथरूम जाने के बहाने पुलिस की गाड़ी रुकवाई. उसके साथ जो स्टाफ उतरा, उनसे फरहान ने पिस्तौल छीनने की कोशिश की. इसी छीनाझपटी में एसआई की पिस्टल से गोली चल गई. यह गोली फरहान के पैर में जा लगी.
May 3, 2025 09:03 IST
Bhopal Love Jihad: भोपाल लव जिहाद में एनकाउंटर या फिर कुछ और?
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलकिस गंज में अन्य आरोपी अबरार के साथ रुका हुआ था. अशोका गार्डन की पुलिस टीम फरहान को लेकर बिलकिस गंज की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान फरहान ने बाथरूम जाने के बहाने पुलिस की गाड़ी रुकवाई. उसके साथ जो स्टाफ उतरा, उनसे फरहान ने पिस्तौल छीनने की कोशिश की. इसी छीनाझपटी में एसआई की पिस्टल से गोली चल गई. यह गोली फरहान के पैर में जा लगी.
May 3, 2025 08:59 IST
Bhopal Love Jihad: भोपाल लव जिहाद एनकाउंटर पर बीजेपी विधायक का ट्वीट
लव जिहाद के आरोपी फरहान और भोपाल पुलिस में हुई मुठभेड़ की जानकारी बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘एक जिहादी का शॉर्ट एनकाउंटर.’
May 3, 2025 08:15 IST
Bhopal Love Jihad: भोपाल लव जिहाद कैसे करता था काम
भोपाल लव जिहाद का खुलासा तब हुआ, जब एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद एक और लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. फिर जब मामले की जांच-पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि यह एक पूरा गिरोह है, जो हिंदू लड़कियों को शिकार बना रहा था. पहले वो अपना हिंदू नाम रखकर लड़कियों से दोस्ती करते थे. फिर प्यार और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते थे. शारीरिक संबंध का वीडियो बनाकर वो लड़कियों को ब्लैकमेल करने लगते थे. उन लड़कियों पर अपनी सहेलियों से दोस्ती कराने का दबाव बनाते थे और यही नहीं लड़के अपने दोस्तों के साथ उन लड़कियों को शारीरिक संबंध बनाने को कहते थे.
May 3, 2025 08:00 IST
भोपाल लव जिहादः राजस्थान के ब्यावर जिले में भी हो चुका है लव जिहाद वाला कांड
भोपाल से पहले राजस्थान के ब्यावर जिले में भी लव जिहाद का ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे और बुर्का पहनने, नमाज पढ़ने और रोजा रखने को कहते थे.
May 3, 2025 07:28 IST
Bhopal Love Jihad: भोपाल लव जिहाद में फंडिंग की होगी जांच
भोपाल लव जिहाद केस में पुलिस की एसआईटी टीम फंडिंग की भी जांच कर सकती है. क्योंकि आरोपियों के पास से स्पोर्ट्स बाइक और महंगी घड़ियां भी मिली हैं और यही नहीं पीड़ित लड़कियों से मिलने के लिए महंगे होटलों में जाते थे. सूत्रों के मुताबिक शहर का कोई नामी बदमाश इनकी पैसों से मदद करता था.
May 3, 2025 07:06 IST
भोपाल लव जिहाद केसः लड़कियों से हुई Whatsapp चैट आई सामने
भोपाल लव जिहाद केस में पीड़ित हिंदू लड़कियों से आरोपियों की व्हाट्सएप पर हुई बातचीत की भी डिटेल हाथ लगी है, जिससे पता चलता है कि आरोपी लड़कियों से बुर्का पहनने और रोजा रखने को कहते थे. आरोपी बार-बार लड़कियों पर बुर्का पहनकर व्हाट्सएप पर फोटो भेजने का प्रेशर बनाते थे.
May 3, 2025 07:04 IST
Bhopal Love Jihad: पेशाब करने के बहाने भागने की कोशिश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस फरहान को लेकर अन्य आरोपी अबरार की तलाश में निकली थी. इस दौरान फरहान ने कहा कि उसे पेशाब लगा है. फिर एक एसआई और एक कांस्टेबल उसे पेशाब कराने के लिए ले गए. इसी दौरान फरहान ने पेशाब करने के दौरान ही एसआई की बंदूक छीन ली और उनपर ही फायरिंग करने की कोशिश की. तभी अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और उससे पिस्टल छीनने लगे. इसी झूमझटकी में गोली चल गई और फरहान को लग गई.
May 3, 2025 06:43 IST
Bhopal Love Jihad LIVE: भोपाल लव जिहाद केस के आरोपी का एनकाउंटर
भोपाल लव जिहाद केस के मुख्य आरोपी के एनकाउंटर को लेकर अशोका गार्डन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य आरोपी की तलाश में फरहान को लेकर पुलिस निकली थी. उसी दौरान फरहान ने सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनने की कोशिश की और उसी दौरान फरहान को गोली लग गई.