भगवती जोशी
सनवाडl फतहनगर- नाथद्वारा रोड सनवाड से जेवाना तक बहुत ही ज्यादा क्षतिग्रस्त है। इसके लिए मैं लोगों से जानकारी लेने के लिए 12 मई 2025 को उनके बीच पहुंची.
मैने लोगो से जाना कि उनको इस सड़क को लेकर क्या-क्या समस्या का सामना करना पड़ता है और कितने समय से कर रहे हैं।
मैं पहले पहुंची जेवाणा.दो-दो फीट के गड्ढों के बीच सड़क को ढूंढते लोग
बाबूलाल सेन ने बताया कि यहां पर कई सालों से दो-दो फीट के खडे पड़े हुए हैं. बारिश के समय में इनमें पानी भर जाता है। पानी के कारण यह गड्ड दिखाई भी नहीं देते हैं। और ऐसी स्थिति में वाहन दुर्घटना हो जाती है। कई गाड़ियों के शोकर खराब हो चुके हैं। बुजुर्गों को गाड़ी चलाने बहुत समस्या होती है । इसके कारण काफी बुजुर्गों गाड़ी चलाना ही छोड़ दिया है। यह रोड़ नाथद्वारा, चारभुजा जी, रेलमगरा को भी जोड़ती है। डिलीवरी वाली औरतों का क्या हाल होता होगा। रोड की स्थिति बहुत खराब है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार आने के बाद कुछ भी रोड का काम नहीं हुआ।
श्रीनाथजी, रामदेवरा भक्तों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
युवाओं ने कहा कि इस रोड पर नाथद्वारा श्रीनाथजी के लिए भी जो श्रद्धालु जाते हैं या बारिश के समय रामदेवरा वाले जो पैदल यात्री जाते हैं उनको भी काफी समस्या होती है। पानी भरा रहता है सड़क पर गड्ढे दिखते नहीं है. उसमें उनको काफी समस्या होती है। वाहनों को रात्रि के समय चलाने में तो काफी समस्या होती है कि एक खड्डे से बचने का प्रयास करें तो दूसरे खड्डे में गिर जाते हैं. बारिश के समय तो ये गड्ढे दिखाई ही नहीं देते हैं और ऐसी स्थिति में कई बार दुर्घटना हो जाती है।
लापरवाही के कारण 15 साल के किशोर की हुई मौत
सड़क के बारे में पूछते – पूछते मैं पहुंची खरताना गांव. यहाँ लोगों से मैंने जाना की रोड का जो काम पहले चल रहा था अभी ठेकेदार की लापरवाही के कारण उसको बीच रास्ते में छोड़ दिया है. और वहां पर जो गिट्टी का ढेर पड़ा था, उससे दुर्घटना हो गई और एक 15 साल के किशोर की मौत हो गई फिर भी सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
डिलीवरी वाली महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
वार्ड पंच तोली गाडरी का कहना है कि कई ऐसी दुर्घटना हो गई है जिसमें लोगों की जान चली गई है। जो रोड इमरजेंसी में अस्पताल को जोड़ता है वही खराब है ऐसी स्थिति में डिलीवरी वाली महिलाओं की डिलीवरी रास्ते में हो जाए या कहीं अनहोनी दुर्घटना भी हो सकती है।
पूर्व वार्ड पंच भावेश जाट पूर्व वार्ड पंच भावेश जाट बता रहे हैं कि यहां लोगों को काफी समस्या होती है. यहाँ से सनवाड 7 किलोमीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा लग जाता है. ऐसी स्थिति में कोई इमरजेंसी हो सकती है। साकरोदा से वाया सनवाड तक 18 से 20 किलोमीटर हाईवे पास हो गया है उसे भी 3 साल हो गए.
ठेकेदार की लापरवाही इसमें ठेकेदार की लापरवाही है इसकी लापरवाही के कारण कुछ-कुछ टुकड़ों में काम हुआ है. अभी बीच में 6 महीने से बंद पड़ा है इस लापरवाही के कारण 15 साल के बच्चे की सड़क दुर्घटना हो गई और उसमें उसकी मौत हो गई फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है लापरवाही पर लापरवाही की जा रही है.
चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने भी कुछ नहीं किया
लोगों ने कहा कि इस संदर्भ में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को भी कई बार अवगत कराया गया पर वे कभी ध्यान नहीं देते हैं. वोट लेने के टाइम पर मीटिंग करवाने के लिए आ जाते हैं। दो बार खरताणा में आए बोलते हैं…हां करवाते हैं…करवाते हैं. परंतु अभी तक इस विषय पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
मेरे अनुभव
मैं मावली तहसील में 10 सालों से काम कर रही हूं। फतह नगर- नाथद्वारा रोड पर मेरा आना-जाना लगा रहता है. मैं स्कूटी लेकर कई बार यहां आती हूं. कई बार गांव में कार्यक्रम होने की वजह से रात को भी सफर करना पड़ता है तो काफी दिक्कतें आती है क्योंकि रात के समय सड़क के गड्ढे दिखते नहीं है। इमरजेंसी में पहुंचना हो तो भी बहुत समय लग जाता है। जिस तरह लोगों ने बताया की डिलीवरी वाली महिलाओं को काफी समस्या होती है जो रास्ता अस्पताल को जोड़ता है वही खराब है तो इमरजेंसी में कोई भी दुर्घटना हो सकती है और जो युवा लापरवाही के कारण तेजी से वाहन चलाते हैं फोन चलाते हुए वाहन चलाते हैं तो ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की काफी आशंका बढ़ जाती है।