Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeCrimeवॉशिंगटन डीसी में ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाते हुए दो इजरायली दूतावास...

वॉशिंगटन डीसी में ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाते हुए दो इजरायली दूतावास कर्मियों की हत्या, जल्द करने वाले थे सगाई

इजरायल और गाजा के बीच जारी संघर्ष के बीच अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बुधवार देर रात, कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास एक यहूदी कार्यक्रम के दौरान, इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को बेहद नजदीक से गोली मारी गई। हमले में दोनों की मौत हो गई। इजरायली दूतावास ने पुष्टि की है कि मारे गए दोनों कर्मचारी एक कपल थे और जल्द ही सगाई करने वाले थे।

हमले के पीछे ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा

इजरायल के अमेरिका में राजदूत येचिएल लीटर ने बताया, “यह कपल कुछ ही दिनों में सगाई करने वाला था। युवक ने यरूशलेम में अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए अंगूठी तक खरीद ली थी। आज रात ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाते हुए जिस कपल को गोली मारी गई, वो एक युवा प्रेमी जोड़ा था।”

दूतावास और समुदाय में शोक की लहर

दूतावास के प्रवक्ता टाल नैम कोहेन ने कहा, “हमें अमेरिकी जांच एजेंसियों पर पूरा विश्वास है कि वे इस जघन्य हमले के पीछे के अपराधियों को पकड़ने और यहूदी समुदाय व इजरायली प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सफल होंगे।” उन्होंने बताया कि इजरायली दूतावास अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।

हमले की निंदा और जांच शुरू

होंडलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने घटना को “निंदनीय” बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “दो इजरायली दूतावास कर्मियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हम जांच कर रहे हैं और पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं।”

डीसी पुलिस के मुताबिक, यह हमला एफबीआई के वॉशिंगटन फील्ड ऑफिस के सामने, कैपिटल यहूदी म्यूजियम के पास हुआ। हालांकि, घटना के समय इजरायली राजदूत मौके पर मौजूद नहीं थे।

अमेरिकन यहूदी कमेटी (AJC) की प्रतिक्रिया

अमेरिकन यहूदी कमेटी के सीईओ टेड ड्यूच ने इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “हम इस भयानक हिंसा से स्तब्ध हैं। हमारी संवेदनाएं इस समय पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।”

फिलहाल, मामले की जांच जारी है और इजरायल के साथ-साथ यहूदी समुदायों में सुरक्षा को लेकर चिंता और सतर्कता बढ़ गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular