Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeWorld Newsइमरान खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर पर कसा तंज, बोले- इन्हें...

इमरान खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर पर कसा तंज, बोले- इन्हें तो खुद को ‘राजा’ घोषित कर लेना चाहिए था

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख असीम मुनीर पर निशाना साधा है। इमरान ने तंज कसते हुए कहा कि असीम मुनीर को फील्ड मार्शल नहीं, बल्कि खुद को ‘राजा’ घोषित कर देना चाहिए था.

जेल में बंद इमरान खान का सेना प्रमुख असीम मुनीर पर तंज – बोले, ‘राजा की उपाधि देना बेहतर होता’

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और लंबे समय से जेल में बंद इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए भेजे गए एक संदेश में इमरान खान ने कहा, “जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है, लेकिन उन्हें यह उपाधि नहीं, बल्कि ‘राजा’ की उपाधि देनी चाहिए थी। क्योंकि पाकिस्तान इस वक्त जंगल के कानून पर चल रहा है, और जंगल में सिर्फ एक राजा होता है।”

बता दें कि हाल ही में असीम मुनीर को भारत के साथ हुए सैन्य तनाव में निभाई भूमिका के चलते फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है। वे पाकिस्तान के दूसरे अधिकारी हैं जिन्हें यह उपाधि मिली है — इससे पहले अयूब खान को यह दर्जा दिया गया था। हालांकि, इस फैसले पर सवाल उठते रहे हैं। आलोचकों का दावा है कि असीम मुनीर ने यह प्रोमोशन खुद ही अपने लिए सुनिश्चित किया है, क्योंकि पाकिस्तान में सरकार अक्सर सेना के दबाव में काम करती रही है।

पाकिस्तान में कानून सिर्फ कमजोरों के लिए” – इमरान खान
इमरान खान ने पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि देश ऐसा बन चुका है जहां कानून सिर्फ आम लोगों पर लागू होता है, शक्तिशाली लोगों पर नहीं।

सेना से बातचीत को तैयार, लेकिन सौदा नहीं किया”
अगस्त 2023 से जेल में बंद इमरान खान ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी तरह का कोई राजनीतिक सौदा नहीं किया है। उन्होंने सेना को बातचीत के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, “अगर सेना सच में पाकिस्तान के हितों और भविष्य की परवाह करती है, तो वह मेरे साथ खुलकर संवाद करे।”

भारत से खतरे की चेतावनी
इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारत की ओर से संभावित सैन्य कार्रवाई के प्रति भी सचेत किया। उन्होंने कहा कि सरकार को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान इस समय बाहरी खतरों, आतंरिक आतंकवाद और गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular