हाइलाइट्स
- नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ मामला दर्ज
- राष्ट्रीय महिला आयोग में चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत
- रोहिणी नाम की युवती ने यौन उत्पीड़न के लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की गंभीर शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में दर्ज कराई गई है। यह शिकायत पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने की है, जिन्होंने मामले को लेकर अब कानूनी लड़ाई शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
डॉ. रोहिणी, जो कि इंदौर के बीमा अस्पताल में कार्यरत एक सफाईकर्मी की बेटी हैं, वर्ष 2019 में उच्च शिक्षा के लिए स्विट्ज़रलैंड गई थीं। पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात चंद्रशेखर से हुई और दोनों के बीच तीन साल तक संबंध रहे। शिकायत में रोहिणी ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने खुद को अविवाहित बताकर उन्हें शादी का झांसा दिया और भावनात्मक रूप से उनके साथ संबंध बनाए।
शिकायत में गंभीर आरोप
डॉ. रोहिणी ने NCW को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि 2021 से उनकी चंद्रशेखर से लगातार बातचीत होती रही। इस दौरान चंद्रशेखर ने भरोसा दिलाया कि वे अविवाहित हैं और उन्हें रोहिणी जैसी जीवनसाथी की तलाश है। इसी आधार पर उन्होंने न केवल व्यक्तिगत रूप से उन्हें अपनाया बल्कि उनके राजनीतिक अभियानों में भी सक्रिय सहयोग दिया।
शिकायत के अनुसार, जब रोहिणी भारत लौटीं, तो दिल्ली में कई बार उन्हें होटल और चंद्रशेखर के द्वारका स्थित घर बुलाया गया। उन्होंने कहा कि शादी का वादा कर उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए गए — जिनमें कुछ बार उनकी मर्जी के खिलाफ भी संबंध बनाए गए।
सोशल मीडिया पर लगाए निजी आरोप
पीड़िता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर भी अपनी आपबीती साझा की है। उन्होंने खुद को “विक्टिम नंबर 3” बताया और लिखा, “उसके लिए बहन‑बेटियों की इज्जत की कोई कीमत नहीं… भरोसे में आकर बहुत बड़ी गलती कर दी। अब किसी भी पुरुष पर भरोसा नहीं कर पाऊंगी।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें भावनात्मक रूप से इस्तेमाल कर दिया गया और बाद में छोड़ दिया गया।
रोहिणी का बयान
शिकायत दर्ज होने के बाद डॉ. रोहिणी ने कहा, “कानूनी लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है। सच सामने आएगा ही। मैं अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए लड़ूंगी — अब पीछे नहीं हटूंगी।”
फिलहाल मामले की जांच की प्रतीक्षा की जा रही है। वहीं, सांसद चंद्रशेखर की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
