लखीमपुर खीरी: धौरहरा वन रेंज में सोमवार को तेंदुए का आतंक, भट्ठे पर काम कर रहे युवक पर किया हमला। जान बचाने के लिए युवक ने तेंदुए से की जबरदस्त भिड़ंत, काफी देर तक चला संघर्ष।
लखीमपुर खीरी: धौरहरा वन रेंज के जुगनूपुर गांव में सोमवार को ईंट भट्ठे पर काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। युवक ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए से भिड़ंत की। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तेंदुए पर ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे वह भाग निकला। इस हमले में युवक घायल हुआ, वहीं तेंदुआ भी चोटिल हो गया।
लखीमपुर खीरी: तेंदुए के हमले से मचा हड़कंप, रेंजर और वन दरोगा समेत 5 लोग घायल, ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया तेंदुआ
धौरहरा वन रेंज के जुगनूपुर गांव में सोमवार को एक ईंट भट्ठे की चिमनी में छिपे तेंदुए ने मिहीलाल नामक युवक पर हमला कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर फेंककर तेंदुए को भगाया, जो केले के खेत में जा छिपा।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जैसे ही वे जाल लेकर खेत की ओर बढ़े, तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में वन दरोगा राजेश दीक्षित, रेंजर नृपेंद्र चतुर्वेदी, पीआरवी आरक्षी राम सजीवन, और एक ग्रामीण इकबाल खां घायल हो गए।
घायलों को पहले सीएचसी धौरहरा और फिर गंभीर रूप से घायल लोगों को लखीमपुर रेफर किया गया। मामूली रूप से घायल रेंजर और आरक्षी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की अतिरिक्त टीमें मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों की मदद से इलाके को घेरकर तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर काबू में ले लिया गया।
क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि तेंदुए के हमले में कुल पांच लोग घायल हुए हैं और उसे सुरक्षित पकड़ लिया गया है।