भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2025 के लिए बैंक अवकाशों की सूची जारी की है। इसके अनुसार 27 जून (शुक्रवार) से 30 जून (सोमवार) तक देश के विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इन चार दिनों में अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय त्यौहार, चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं।
इसलिए यदि आप इन तारीखों के बीच बैंक में कोई जरूरी कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या नहीं।
चार दिन की छुट्टियों का शेड्यूल:
- 27 जून (शुक्रवार): ओडिशा और मणिपुर में रथ यात्रा और कांग पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- 28 जून (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार, इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
- 29 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के चलते सभी बैंकों में छुट्टी।
- 30 जून (सोमवार): मिजोरम में रेमना नी (शांति दिवस) पर बैंक बंद रहेंगे।
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक बंद होने के बावजूद ग्राहक यूपीआई, नेटबैंकिंग, मोबाइल ऐप और एटीएम जैसी डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। अधिकतर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन इन छुट्टियों के दौरान सामान्य रूप से चलते रहेंगे।
आरबीआई हर साल ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक अवकाशों की घोषणा करता है। इस दौरान चेक क्लियरिंग और अन्य मैनुअल बैंकिंग कार्य प्रभावित रहते हैं। ऐसे में यदि कोई बड़ा लेन-देन करना हो, तो पहले से योजना बनाना बेहतर रहेगा।