अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान खड़िया गोलावद क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब भारी भीड़ को देखकर एक हाथी बेकाबू हो गया। गजराज की अचानक हुई हलचल से यात्रियों में दहशत फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान एक युवक घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही चिड़ियाघर अधीक्षक और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टरों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए हाथी को बेहोशी का इंजेक्शन देकर नियंत्रित किया। इसके बाद हाथी को रस्सियों की सहायता से बांधकर रथ यात्रा मार्ग से दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
हाथी के बेकाबू होने के चलते रथ यात्रा मार्ग पर ट्रक फंस गए और करीब 15 मिनट तक खड़िया क्षेत्र में यातायात अवरुद्ध रहा। स्थिति सामान्य होने पर यात्रा को दोबारा शुरू किया गया।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा के समुचित इंतज़ाम थे, लेकिन भीड़ की अचानक बढ़ोतरी के कारण यह अप्रत्याशित घटना घटित हुई। फिलहाल रथ यात्रा शांतिपूर्वक आगे बढ़ रही है।
