Friday, September 12, 2025
No menu items!
HomeBreaking Newsप्रेम में बना पति रोड़ा, 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग...

प्रेम में बना पति रोड़ा, 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की अहमियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी।

कासगंज जिले की रहने वाली रीना, जो 9 बच्चों की मां है, ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर पति रतिराम की हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि रीना और हनीफ के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, और रतिराम इसका विरोध करता था। इसी को लेकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

हत्या का खौफनाक प्लान

पुलिस के मुताबिक, 17 जून की रात रीना ने रतिराम को ईंट भट्टे के पास बुलाया, जहां वह काम करता था। वहां पर पहले गला दबाकर उसकी हत्या की गई और फिर पत्थर से सीने पर वार किया गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को भरगैन गांव के पास एक ट्यूबवेल की कुंडी में फेंक दिया ताकि किसी को शक न हो।

22 जून को मिला शव, 18 जून से था लापता

मृतक रतिराम के भाई अरविंद ने 18 जून को थाना पटियाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 22 जून को पुलिस को उसका शव ग्राम भरगैन में ट्यूबवेल की कुंडी से बरामद हुआ।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरियावगंज रेलवे स्टेशन के पास से रीना और उसके प्रेमी हनीफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि दोनों ने प्रेम संबंधों में रुकावट बनने के कारण रतिराम को रास्ते से हटाया।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular