भगवती जोशी
फतहनगरl फतह नगर तालाब में पानी की आवक शुरू हो गई है. फतहनगर की जनता और नगर पालिका के प्रयासों की मुहिम रंग लाई है. इंद्र देवता ने भी नगर की जनता की गुहार सुनी. बीती रात से जो झमाझम शुरू हुई उससे कस्बे के सभी नदी नाले फतहनगर तालाब की ओर दौड़ पड़े हैं.
भारी बारिश में तालाब किनारे मौके पर पहुंची अधिशासी अधिकारी छैल कुँवर
भारी बारिश के बीच नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुंवर बुधवार को तालाब किनारे मौके पर पहुंची. 2 जेसीबी मशीनों से चल रहे नाले की सफाई के कार्य का मौका मुआयना किया. उन्होंने नगर पालिका कर्मियों को काम में और तेजी ले जाने को कहा.
नगर के सभी नदी नाले तालाब की ओर दौड़ पड़े
तालाब में आवरी माता, कृषि उपज मंडी, पुराना बाजार सभी ओर से पानी की आवक हो रही है. लोगों में खुशी की लहर है की समय रहते नाले की सफाई का काम शुरू हो गया जिसके चलते आज कस्बे के प्रमुख तालाब में पानी की आवक अच्छी बन गई है इसके लिए कस्बा वासियों ने नगर पालिका प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व सोमवार को फतह नगर तालाब बचाओ संघर्ष समिति और किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ ने अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुंवर को ज्ञापन देकर तालाब में गिरने वाले नाले की सफाई और उसे अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग रखी थी.
तुरंत हरकत में आते हुए अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुंवर ज्ञापन देने वाले संगठन और नगर वासियों के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने तत्काल प्रभाव से जेसीबी के साथ नगर पालिका कर्मियों से नाले की सफाई का काम शुरू करा दिया.
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इस कार्य को बहुत गंभीरता से ले रही है इसीलिए वे आज भी इस भारी बारिश के बीच भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर नगर पालिका कर्मियों व जेसीबी संचालक को कार्य में और तेजी लाए जाने की बात कही.
उल्लेखनीय है कि आपके नेताजी का रिपोर्ट कार्ड डिजिटल चैनल नया मुद्दा बीते शनिवार को उठाया था और इसी पर नगर वासी एकजुट होकर दो दिन पहले सोमवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुँवर से मिले थे.