Friday, September 12, 2025
No menu items!
HomeGovernment Schemesफतहनगर सनवाड़ नगर पालिका में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा...

फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में आमजन को मिला लाभ

श्रीमती भगवती जोशी
फतह नगरl फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी एवं मावली उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी ने बताया कि शिविर में 17 विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जा रही है. साथ ही शिविर में आ रहे नगर वासियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा है.

उपखंड अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों की समस्याओं का समाधान आज नहीं हो पाएगा तो उन्हें प्राथमिकता से लेते हुए अगले निश्चित दिनों में किया जाएगाl

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का उद्देश्य: इस शिविर का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का प्रचार करना और लोगों की समस्याओं का समाधान हाथों- हाथ ही करना. इस शिविर के माध्यम से सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने का प्रयास किया जाता है।

शिविर को सफल बनाने के लिए भाजपा मंडल की पूरी टीम लगी


फतहनगर सनवाड भाजपा मंडल अध्यक्ष व नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।

उन्होंने बताया को लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी व पार्षदों ने कार्य किया है. अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक शिविर की जानकारी पहुंचाई गई ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.

शिविर में मावली भाजपा प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल, अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुँवर, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular