Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeHindi newsफतहनगर में चल रही RRR फिल्म आपने नहीं देखी तो फिर क्या...

फतहनगर में चल रही RRR फिल्म आपने नहीं देखी तो फिर क्या देखा

श्रीमती भगवती जोशी
फतह नगरl RRR आपने यह फिल्म जरूर देखी होगी. बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही यह फिल्म इन दिनों फतहनगर सनवाड नगर पालिका में भी चल रही है.
हालांकि सिनेमा हॉल में इस फिल्म को देखने के लिए आपने पैसे देकर टिकट जरूर लिए होंगे और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की फीस भरकर इसे देख रहे हैं लेकिन फतहनगर सनवाड नगर पालिका परिसर में यह निशुल्क चल रही है.

यह इतनी शानदार फिल्म है कि इसमें सभी का फायदा होता है देखने वाले यानी देने वाले और पाने वाले दोनों का.
मैं बात कर रही हूं राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी RRR यानी ‘रिड्यूस रीयूज रीसायकल’ योजना का. इस योजना में आपके घर से कबाड़ और अनुपयोगी हो गए सामान को इकट्ठा कर एक जगह लाया जाता है ताकि जरूरतमंद लोग आपके लिए अनुपयोगी सामान को अपने लिए उपयोगी बना इस्तेमाल कर सके. यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क रहती है.

कपड़े जूते प्लास्टिक का सामान इलेक्ट्रॉनिक सामान कॉपी किताब सब निशुल्क मिलता है यहां
यह संग्रह केंद्र पिछले डेढ़ साल से नगर पालिका परिसर में चल रहा है. यहां पर कॉपी किताब,कपड़े,जूते,प्लास्टिक का सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, गद्दे, गर्म कपड़े लोगों के घरों से निशुल्क लिए जाते हैं और कुछ लोग यहां आकर जमा भी कर देते हैं और जैसे-जैसे नगर के लोगों को इसकी जानकारी मिल रही है तो जरूरतमंद लोग अपनी आवश्यकता अनुसार यहां से यह सामान अपने उपयोग के लिए निशुल्क ले जाते हैं.


अधिशासी अधिकारी ने किया कायाकल्प
संग्रह केंद्र का पिछले 3 महीने से कार्य देख रही संगीता यादव ने बताया कि मौजूदा अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुँवर ने इस कार्य को गंभीरता से लिया. उन्होंने इस साल जनवरी में नगर पालिका का कार्यकाल संभाला था तभी से इस RRR केंद्र का कायाकल्प हो गया है. उन्होंने नगर के लोगों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अपने घर और दुकान में अनुपयोगी सामान को यहां उपलब्ध कारण ताकि जरूरतमंद लोग यहां से इन सामान का अपने घरेलू दैनिक उपभोग में ले सके.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular