Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeCrime Newsमहाराष्ट्र: बॉस की पत्नी से हुआ प्यार, फिर रहस्यमयी हादसे में महिला...

महाराष्ट्र: बॉस की पत्नी से हुआ प्यार, फिर रहस्यमयी हादसे में महिला की मौत; अब गैंग के 40 गुंडों के निशाने पर प्रेमी

नागपुर में इप्पा गैंग के अंदर जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गैंग के सदस्य अर्शद टॉपी का गैंग लीडर की पत्नी से प्रेम संबंध था। हाल ही में एक हादसे में महिला की मौत हो गई, जिसके बाद पूरा गैंग टॉपी के खिलाफ हो गया है। पुलिस के अनुसार, टॉपी और महिला को एक जेसीबी वाहन ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल महिला को समय पर इलाज नहीं मिल सका और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब गैंग के सदस्य टॉपी की तलाश में जुटे हैं।

1. गैंग लीडर की पत्नी के साथ बाइक पर निकला गैंग का सदस्य, हादसे में महिला की मौत
2. महिला की मौत को गैंग ने बताया साजिश, सदस्य को मारने की कसम खाई

नागपुर के कुख्यात इप्पा गैंग में इस वक्त अंदरूनी झगड़ा अपने चरम पर है। गैंग का सदस्य अर्शद टॉपी चोरी-छिपे अपने गैंग लीडर की पत्नी के साथ रिश्ते में था। गुरुवार को दोनों एक साथ बाहर निकले, लेकिन रास्ते में हुए एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरा गैंग टॉपी के खिलाफ हो गया है और उसकी जान का दुश्मन बन बैठा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टॉपी और महिला बाइक पर सवार थे जब उन्हें एक जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी। टॉपी को मामूली चोटें आईं, लेकिन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर कोराडी थर्मल प्लांट की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, दो निजी अस्पतालों ने इलाज करने से इनकार कर दिया, जिससे समय पर उपचार नहीं मिल पाया और महिला की मौत हो गई।

इलाज में देरी बनी जानलेवा, गैंग ने बताया गद्दार
हादसे के बाद अर्शद टॉपी ने एक एंबुलेंस ड्राइवर को पैसे देकर महिला को नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में भर्ती कराया। लेकिन इलाज में हुई देरी के चलते महिला की हालत बिगड़ती गई और अगली सुबह उसकी मौत हो गई।

अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में टॉपी महिला के साथ नजर आया, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया। जैसे ही महिला की मौत की खबर गैंग में फैली, टॉपी को गद्दार करार दिया गया। पुलिस के अनुसार, गैंग के सदस्य इसे महज हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश मान रहे हैं। इसी शक के चलते गैंग के करीब 40 सदस्य टॉपी की तलाश में नागपुर और उसके आसपास फैले हुए हैं।

डीसीपी ऑफिस में लगाई जान की गुहार
अपनी जान को खतरे में देखते हुए टॉपी शुक्रवार को पारडी स्थित डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) ऑफिस पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसे कोराडी थाने भेजा, जहां उसका बयान दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में यह मामला एक हादसा ही प्रतीत होता है। महिला की हत्या के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, टॉपी इस समय गायब है और अपनी जान बचाने के लिए कहीं छिपा हुआ है, क्योंकि उसे अपने ही गैंग से खतरा बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular