Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeCrime Newsदुबई भेजने का झांसा देकर ब्रेनवॉश… छांगुर का नया खुलासा! युवती ने...

दुबई भेजने का झांसा देकर ब्रेनवॉश… छांगुर का नया खुलासा! युवती ने खोला धर्मांतरण के इस गंदे खेल का राज़

पीड़िता की बहन बताती है कि बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद जब उसकी बहन कुछ समय के लिए वापस घर आई, तो उसका बर्ताव पूरी तरह बदल चुका था.

गाजियाबाद के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि छांगुर और बदर अख्तर सिद्दीकी ने 2019 में उनकी बेटी को गायब कर दिया। पीड़िता की बहन का कहना है कि बदर अख्तर सिद्दीकी ने उसकी बहन को बहला-फुसलाकर मानसिक रूप से पूरी तरह बदल डाला था। उन्हें शक है कि युवती को दुबई में नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजा गया, जबकि उसका पासपोर्ट अब भी परिवार के पास ही है.

लखनऊ:
जलालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर’ का एक-एक कर राज खुलता जा रहा है। धर्मांतरण की आड़ में खेला गया यह खेल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आईएसआई कनेक्शन और देशविरोधी साजिशों तक जा पहुंचा। अब इस साजिश की गूंज गाजियाबाद तक भी सुनाई देने लगी है। गाजियाबाद के एक परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि छांगुर और उसके साथी बदर अख्तर सिद्दीकी ने मिलकर उनकी बेटी को गायब कर दिया। 2019 से लापता इस युवती की बहन ने जो बातें बताईं, वो पूरे सिस्टम को हिला देने वाली हैं.

गायब युवती की बहन ने बताया कि साल 2019 में उसकी बहन टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के शख्स से हुई। शुरुआत में बदर ने उसे गाड़ियों में घुमाने और लंबी-लंबी बातें करने के बहाने बहलाया और धीरे-धीरे उसके मन पर असर डालकर पूरी तरह से मानसिक रूप से काबू में कर लिया। बहन का कहना है कि 24 अक्टूबर 2019 के बाद से उसकी बहन का कुछ भी पता नहीं चला। आरोप है कि आखिरी बार बदर अख्तर सिद्दीकी उसे एक स्कोडा कार में ले गया था, जिसमें परदे लगे थे और तीन अज्ञात लोग भी मौजूद थे। इसके बाद से युवती कभी घर वापस नहीं लौटी.

पीड़िता की बहन बताती है कि बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद जब कुछ समय के लिए उसकी बहन घर लौटी, तब उसका व्यवहार पूरी तरह बदल चुका था। उसने पूजा-पाठ करना छोड़ दिया था, भगवान का नाम सुनकर चिढ़ जाती थी और माता-पिता से भी दूरी बना ली थी। वो हर वक्त सिर्फ बदर अख्तर का नाम लेती थी, जैसे पूरी तरह उसी के नियंत्रण में हो। बहन का दावा है कि उसकी बहन का पूरा ब्रेनवॉश कर दिया गया था और मानसिक रूप से उसे पूरी तरह बदल डाला गया था.

इतना ही नहीं, बहन के मुताबिक उसे दुबई में नौकरी दिलाने का लालच देकर ले जाया गया, जबकि उसका पासपोर्ट अब भी घर पर ही मौजूद है, जिससे परिवार को शक है कि उसे किसी गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजा गया होगा। आरोप यह भी है कि बदर अख्तर उसे मारता-पीटता था और सिगरेट से जलाता था, जिसके निशान उन्होंने अपनी बहन के हाथ पर देखे। जब वो बीमार पड़ी तो किसी ‘पीर बाबा’ से तंत्र-मंत्र वाला पानी लाकर पिलाया गया। बहन बताती है कि उनकी बहन अक्सर छांगुर बाबा का नाम लेती थी और कहती थी कि बदर छांगुर बाबा को जानता है, इसलिए उसे कोई कुछ भी कर नहीं सकता क्योंकि बाबा उसके साथ हैं.

सबसे हैरानी की बात यह है कि जब पीड़िता की बहन ने थानों के चक्कर लगाए तो पता चला कि सिर्फ उसकी बहन ही नहीं, बल्कि कई हिंदू लड़कियां भी इसी बदर अख्तर के संपर्क में आने के बाद गायब हो चुकी हैं। इनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच थी और सभी एक ही मजहब की थीं, लेकिन आज तक किसी का सुराग नहीं मिला.

परिवार ने अब प्रधानमंत्री मोदी से सीधा अनुरोध किया है कि छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी के इस पूरे नेटवर्क की गंभीरता से जांच की जाए, उनकी गायब बेटी को ढूंढ़ा जाए और बदर अख्तर को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना है कि अगर बदर अख्तर सिद्दीकी पकड़ा गया, तो सैकड़ों हिंदू लड़कियों के लापता होने की सच्चाई भी सामने आ सकेगी, जिन्हें इस गिरोह ने बहला-फुसलाकर धर्मांतरण और देशविरोधी नेटवर्क में धकेल दिया। पीड़िता ने सवाल किया कि जब छांगुर बाबा के नेटवर्क का इतना खुलासा हो चुका है और ATS के पास पुख्ता सबूत हैं, तब भी बदर अख्तर सिद्दीकी पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular