- विशाल भंडारे आशीर्वाद समारोह में 1 लाख से अधिक लोग जुटे
- मुख्यमंत्री और पंजाब के राज्यपाल का 23 को आने का कार्यक्रम
- चित्तौड़गढ़ सांसद और कई विधायक और पूर्व विधायकों ने भाग लिया
सीनियर रिपोर्टर-श्रीमती भगवती जोशी
फतेह नगरl महामंडलेश्वर चेतन दास महाराज की स्मृति में मुंगाना सांवरिया धाम में रविवार 20 जुलाई 2025 को आयोजित विशाल भंडारे और संत सम्मेलन में देश भर से लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। कई राष्ट्रीय संत और पीठाधीश्वरों ने चेतन दास महाराज के शिष्य अनुजदास और रामपाल दास को चादर ओढ़कर उत्तराधिकारी का दायित्व सौंपा। यह आयोजन रविवार को सुबह 9:15 बजे शुरू हुआ और देर शाम तक चला।
महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग रूम लगाए गए थे, और साधु संतों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। एक दिन पहले से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे और आश्रम जाने वाले सभी मार्गों पर बैठने के लिए कटारे लगी हुई थीं।
संत श्री रजत चरित्र चरण पादुका का जुलूस
संत श्री रजत चरित्र चरण पादुका को जुलूस के साथ आश्रम लाया गया और अन्तोष्ठीय स्थल पर विधि विधान से पूजा कर चरण पादुका को स्थापित किया गया।
संत सम्मेलन
संत सम्मेलन की अध्यक्षता माधवाचार्य महाराज मुंबई ने की, जिन्होंने कहा कि चेतन दास जी ने भजन कीर्तन के माध्यम से धर्म की चेतना जगाई। देश भर के प्रमुख अखाड़े से आए महंत और संतों ने चेतन दास जी के धर्म की अलग जगाने वाला अमर संत बताया।
आयोजन में शामिल होने वाले प्रमुख संत
माधवाचार्य महाराज मुंबई, दिलीप देवाचार्य महाराज अहमदाबाद, नृत्य गोपाल दास महाराज अयोध्या, रामानंद महाराज, विष्णु दास महाराज, राजेंद्र महाराज, मुरलीधर दास महाराज, मोहनदास महाराज समेत देश भर से आए 2000 से ज्यादा साधु संत उपस्थित रहेl
कार्यक्रम की व्यवस्था
आश्रम श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा और पुलिस प्रशासन, एनसीसी कैंडिडेट, स्काउट और स्वयंसेवको ने राजमार्ग से आश्रम तक व्यवस्था में सहयोग किया। गांव के पास राजमार्ग वन ट्रैफिक व्यवस्था रही और दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लगा रहा।
रामपाल दास महाराज को नरसिंह द्वारा मुंगाना के महंत बनाए गए रामपाल दास महाराज अब मुंगाना के नरसिंह द्वारा मंदिर के कार्यभार को संभालेंगे।
चेतन दास जी महाराज के विशाल भंडारे में चितौड़ सांसद सीपी जोशी महाराज के इस विशाल भंडारे में चितौड़ सांसद सीपी जोशी आए. महाराज श्री के कार्यों का वर्णन किया.महाराज जी द्वारा 1700 मन्दिर बनवाए गए. उन्होंने बताया की समाज में कई अच्छे कार्य करवाए सांसद का कहना है की ऐसे व्यक्ती का तो मन्दिर बनना चाहिए। और इस के लिए वो अपने तन मन धन से पूर्ण सहयोग करेंगे ।
महामंडलेश्वर चेतन दास जी महाराज के मंदिर निर्माण में माहेश्वरी समाज का पूर्ण सहयोग रहेगा माहेश्वरी समाज की कार्यकर्ताओं ने बताया कि मंदिर निर्माण में पूरा जो मार्बल का काम होगा वह समाज की ओर से होगा और भी किसी भी तरह का कोई भी मंदिर निर्माण में सहयोग चाहिए का तो समाज पूर्ण सहयोग करेगा।
मुंगाना सरपंच और गांव वासियो का रहा पूर्ण सहयोग गांव के सरपंच कैलाश अहीर का पंचायत प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग रहा. और मुंगाना गांव के सभी ग्राम वासियों का भी यहां पर सहयोग रहा जब से महाराज श्री का देवलोक हुआ तब से ग्रामवासी और पंचायत प्रशासन अपने तन मन धन से यहां पर पूर्ण सहयोग दे रहा है।
राजनीतिक नेताओं का भी पूर्ण सहयोग रहा भंडारे में दिनेश चंद्र पाराशर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष और पंचायत समिति मेंबर का कहना है कि यहां पर मैं ही नहीं सभी मुंगाणावासी कार्यकर्ता आसपास गांव के लोग महाराज श्री के श्रद्धालु पंचायत प्रशासन मुंगाना गांव के ग्रामवासी सांसद विधायक प्रधान जिला प्रमुख सरकारी प्रशासन शिक्षा विभाग से जल विभाग से विद्युत विभाग से चिकित्सा विभाग से सभी ने यहां पर अपनी अपनी सेवाएं दी।
जब से महाराज श्री का देवलोक गमन हुआ है तब से यहां का पंचायत प्रशासन और मुंगाना गांव के ग्राम वासी तन मन धन से यहां पर अपनी रोज सेवाएं दे रहे हैं। प्रमोद जी बारेगामा ने जब से यहां पर भोजन व्यवस्था चालू हुई है तब से वह अपने पूरे परिवार सहित भोजन के लिए पूर्ण सहयोग यहां पर दे रहे हैं और भंडारे का पूरा भोजन व्यवस्था का जो खर्चा है वह प्रमोद जी बारहगामा ने किया.