सहारनपुर में भाजपा विधायक राजीव गुंबर उस वक्त भड़क उठे जब बिजली विभाग ने सड़क पर गलत जगह लगाए गए खंभों को हटाने के लिए जनता से पैसे मांगे। विधायक ने अधिकारियों के सामने 50,000 रुपये की गड्डी रख दी और तंज कसते हुए कहा— लो ये पैसे, अब तो शर्म करो और खंभे हटाओ!
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भाजपा विधायक राजीव गुंबर एक बार फिर अपने सख्त तेवरों की वजह से चर्चा में आ गए हैं। सोमवार को सर्किट हाउस में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को घेरते हुए 50 हजार रुपये की नकदी टेबल पर रख दी।
विधायक ने दो टूक कहा, “आप लोग बिना पैसे के काम नहीं करते, इसलिए मैं खुद पैसे लेकर आया हूं। अगर और चाहिए तो मेरे घर से मंगवा लो, लेकिन अब बहाने नहीं चलेंगे।”
गलत जगह लगा बिजली का पोल बना सिरदर्द
बैठक में विधायक ने प्रतापनगर मार्केट रोड का मामला उठाया, जहां बीच सड़क पर विभाग ने गलत तरीके से बिजली का पोल लगा दिया है। राजीव गुंबर ने कहा कि वहां के व्यापारी एक साल से परेशान हैं, लेकिन विभाग पोल हटाने के लिए जनता से पैसे मांग रहा है। उन्होंने अफसरों से सीधा सवाल किया, “जब गलती विभाग की है, तो इसका खर्च जनता क्यों उठाए