धरती पर सांप सबसे ज़हरीले जीवों में गिने जाते हैं, लेकिन हर सांप खतरनाक नहीं होता। एक रिपोर्ट बताती है कि दुनिया के करीब 80% सांपों में हल्का या कम असर वाला ज़हर होता है, जबकि बाकी 20% सांप बेहद जहरीले और जानलेवा हो सकते हैं।
King Cobra Bite Viral Video: सांप को धरती का सबसे जहरीला जीव माना जाता है, क्योंकि अगर ये किसी इंसान को काट ले तो बच पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ‘सर्प मित्र’ सांप को बचाने पहुंचा था, लेकिन उसी को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना बिहार के वैशाली जिले की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सर्प मित्र जेपी यादव वर्षों से सांपों को बचाने का काम कर रहे थे। कहीं भी सांप निकलने की खबर मिलते ही वे तुरंत पहुंच जाते और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ आते थे।
रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने डसा
घटना उस वक्त हुई जब राजापाकर थाना क्षेत्र में एक बड़ा कोबरा दिखाई दिया। लोगों ने तुरंत जेपी यादव को बुलाया। जेपी मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ने लगे। इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी। जैसे ही जेपी ने कोबरा को पकड़ा, सांप ने उनकी उंगली में काट लिया। इसके बावजूद जेपी ने हिम्मत नहीं हारी और कोबरा को एक डिब्बे में बंद कर दिया। लेकिन कोबरा का जहर इतना तेज था कि कुछ ही मिनटों में जेपी की हालत बिगड़ने लगी। वे जमीन पर बैठते-बैठते वहीं गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और जेपी यादव की मौत हो गई।
सांप धरती के सबसे जहरीले जीवों में से एक
सांप धरती के सबसे खतरनाक और जहरीले जीवों में गिने जाते हैं। हालांकि सभी सांप जहरीले नहीं होते। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में करीब 80% सांपों में बहुत कम जहर होता है, लेकिन बाकी 20% सांप बेहद जहरीले होते हैं। इनमें किंग कोबरा और रसैल वाइपर जैसी प्रजातियां शामिल हैं। कहा जाता है कि अगर किंग कोबरा जैसे सांप के काटने पर तुरंत इलाज न मिले तो इंसान की जान बचाना मुश्किल हो जाता है।