Nikki Dowry Death Case: निक्की हत्या मामले में आरोपित परिवार का कहना है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से निक्की की मौत हुई है. साथ ही इस पूरे मामले के अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं.
Nikki Murder Case Live Updates: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी हत्याकांड लगातार नए मोड़ ले रहा है।
शुरुआत में इसे दहेज हत्या का मामला बताया गया, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, घटनाक्रम और भी उलझते गए। निक्की के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है, जबकि आरोपी परिवार का कहना है कि मौत सिलेंडर ब्लास्ट में हुई।
इस बीच कई वीडियो सामने आए हैं—
- एक वीडियो में निक्की जलती हुई दिखाई दे रही है।
- दूसरे में उसे ससुराल वाले कथित रूप से पीटते नजर आ रहे हैं।
- तीसरे वीडियो में विपिन घटना के समय घर के बाहर दिख रहा है।
- चौथे वीडियो में निक्की के अंतिम संस्कार के दौरान उसके ससुर मुखाग्नि देते दिख रहे हैं।
विपिन का अफेयर और नए खुलासे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी विपिन का एक लड़की से अफेयर था। उसी लड़की ने जारचा थाने में विपिन के खिलाफ केस दर्ज कराया था। लड़की की मां का कहना है कि विपिन ने कई बार उनकी बेटी की पिटाई की थी। यहां तक कि उसकी पत्नी ने भी मारपीट की थी।
निक्की की बहन के बयान पर सवाल
पुलिस अब निक्की की बहन कंचन के बयान की दोबारा जांच करेगी, क्योंकि नए वीडियो सामने आने के बाद मामले की दिशा पूरी तरह बदल गई है।