Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeNewsमैं इंडियन हूं… बस कंडक्टर के थप्पड़ के बाद शोर मचाकर बनाया...

मैं इंडियन हूं… बस कंडक्टर के थप्पड़ के बाद शोर मचाकर बनाया वीडियो, और रखा सिर्फ एक सवाल सामने

Bengaluru Bus Conductor Viral Video:
बेंगलुरु की एक बस में यात्री और कंडक्टर के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यात्री का आरोप है कि कंडक्टर ने उस पर हाथ उठाया, हालांकि वीडियो में थप्पड़ मारने का पल दिखाई नहीं देता।

क्लिप की शुरुआत में यात्री कहता है, “आपने मारा कैसे?” और अपने गाल पर उंगलियों के निशान दिखाता है। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस होने लगती है। यात्री भाषा को लेकर कंडक्टर पर सवाल उठाता है और गुस्से में चिल्लाते हुए खुद को “इंडियन” बताते हुए सम्मान की मांग करता है।

करीब 1 मिनट के इस वीडियो में पूरा वाकया हाई-वोल्टेज ड्रामा जैसा लगता है। हालांकि, चूंकि वीडियो में हाथापाई का सीधा सबूत नहीं दिखता, इसलिए कंडक्टर पर लगे आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular