सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सांड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गुस्सैल सांड बीच सड़क पर खड़े ट्रैक्टर को धक्का देने लगता है। ड्राइवर भी शुरुआत में सांड से बचने की कोशिश करता है, लेकिन जब सांड पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ तो ड्राइवर ने एक्सलेरेटर दबा दिया।
कुछ ही सेकंड में ट्रैक्टर ने सांड की पूरी अकड़ निकाल दी और हालात एकदम पलट गए। यह नजारा देखकर आसपास खड़े लोग भी हैरान रह गए।
अक्सर शहरों में आवारा पशु ऐसी परेशानियां खड़ी कर देते हैं। कई बार ये राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल तक कर देते हैं। इस बार भी सांड अपनी ताकत के घमंड में सड़क पर डटा रहा, लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर ने केवल 26 सेकंड में उसका खेल खत्म कर दिया।
इस पूरे वाकये को राहगीरों ने कैमरे में कैद कर लिया और अब यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।