फतेहनगर। गणेश चतुर्थी दशोत्सव के अंतिम दिन 5 सितंबर शुक्रवार को फतहनगर विनायक नगर कॉलोनी में स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाया गया। रात्रि विशाल बच्चन संध्या का आयोजन हुआ।
गणेश उत्सव के उपलक्ष में विशेष आयोजन
गणेश उत्सव के उपलक्ष में गणेश मंदिर पर गणेश चतुर्थी से लगाकर अनंत चतुर्दशी तक भगवान गणेश जी को अलग-अलग आँगी कराई गई l बच्चों ने अलग-अलग झांकियां बनाईl
मेले का आयोजन
यहां पर 10 दिनों तक मेला लगा रहता है ।जिसमें झूले, चकरी, मिकी माउस जंपिंग और अन्य मनोरंजन के साधन हैं। छोटी-मोटी दुकानें लगी हुई हैं। दूर-दूर से यहां श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं।
अंतिम दिन पर विशेष आयोजन
कल अंतिम दिन पर भगवान को विशेषांगी की गईl भक्तगण और श्रद्धालु ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लियाl
गणेश मंदिर विकास कमेटी की सेवा
गणेश मंदिर विकास कमेटी के सभी पदाधिकारी यहां पर अपनी तन मन धन से सेवा देते रहते हैं। यहां सभी भक्त भजनों का आनंद लेते हैं।
भजन कीर्तन का आयोजन
गणेश महोत्सव के दौरान 10 दिन भजन कीर्तन चलते हैं और सभी भक्त यहां पर आनंद लेते हैं भजनों का।