फतहनगर।नैनिशा दमामी बनी बेस्ट प्लेयर
फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहनगर की अंडर-17 वॉलीबॉल गर्ल्स टीम ने 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रनर अप का खिताब हासिल किया। टीम की खिलाड़ी नैनिशा दमामी को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला ।
कोच की मेहनत से मिली सफलता
फाइनल मैच में टीम को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खेरोदा से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम ने हिरण मगरी सेक्टर 11, टूस डांगिया, नवानियां, बाठेड़ा की टीमों को हराया था। निदेशक अजय जैन ने बताया कि कोच गौरी शंकर कुमावत और उन्नति पालीवाल की मेहनत से यह सफलता मिली ।