मावली । मावली ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा मावली परिसर हॉल में साक्षरता कार्यक्रम के लिए मावली एवं खेमली ब्लॉक की संयुक्त बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई थी।
बैठक के मुख्य बिंदु
- बैठक की अध्यक्षता सुख लाल गुर्जर एसीबीईओ प्रथम समग्र शिक्षा मावली ने की।
- ब्लॉक साक्षरता समन्वयक शंकर लाल जाट ने एनआईएलपी परीक्षा जो आगामी 21 सितम्बर को आयोजित है के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
- पूर्व ब्लॉक साक्षरता समन्वयक कमलेश त्रिवेदी ने अपने अनुभव साझा किये।
- मंच संचालन सोहन लाल जाट ने किया।
- बैठक में परीक्षा संबंधित गोपनीय सामग्री व संबंधित आवश्यक सामग्री भी वितरण की गई।
बैठक में उपस्थित लोग
सुख लाल गुर्जर, शंकर लाल जाट, कमलेश त्रिवेदी, सोहन लाल जाट, सतीश झा, रीना पोखरना, गौरव त्रिवेदी, चुन्नी लाल अहीर, शांति लाल मीणा, भगवती लाल जाट, प्रमोद गुप्ता, पुष्कर लाल डांगी, शंकर लाल, दीपक सैन, रमेश बड़गुर्जर, सरसी बाई, कार्यालय स्टाफ एवं दोनों ब्लॉक के साक्षरता परीक्षा पूर्व तैयारी बैठक के संभागी