फतह नगर l नगरपालिका फतहनगर सनवाड़ में शहरी सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर राजस्थान सरकार द्वारा नागरिकों की कठिनाइयों के निवारण एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।

शिविर में हुए कार्य
- शहरी सेवा शिविर-2025, स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025, अंगीकरण अभियान-2025: का आयोजन किया गया।
- नगरपालिका अध्यक्ष मेघू भील, सभापति नितिन सेठिया, अधिशासी अधिकारी छैल सिंह चारण, जन प्रतिनिधि व अन्य पार्षदगण व शहर के गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
- सेवा शिविर के दौरान कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 57 संतुष्ट किए गए।
- स्वच्छता ही सेवा अभियान -2025: के अंतर्गत मुख्यमंत्री सादुलनगर केंद्र के प्रचार प्रसार हेतु पंपलेट देकर प्रचार किया गया।
- अंगीकरण अभियान 2025: के तहत प्रधानमंत्री आवास 2.0 के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया गया।
नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ की ओर से सभी निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में पधारें और इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठावें। इस तरह के आयोजन से नागरिकों और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित होता है और नागरिकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है।