Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeHindi news1st AC में सफर कर रही फैमिली की शर्मनाक हरकत! रेलवे स्टाफ...

1st AC में सफर कर रही फैमिली की शर्मनाक हरकत! रेलवे स्टाफ ने बैग चेक किया तो निकली चोरी की बेडशीट, देखकर सभी रह गए हैरान

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का शॉकिंग मामला 🚆
फर्स्ट एसी कोच में सफर कर रहा एक परिवार बेडशीट और तौलिए चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। रेलवे स्टाफ ने अचानक बैग की तलाशी ली तो चार सेट बेडशीट और तौलिए बरामद हुए।

वायरल वीडियो में कोच अटेंडेंट यात्रियों से बहस करता दिख रहा है और कहता है– “या तो सामान वापस कीजिए या ₹780 का भुगतान कीजिए।” यात्रियों ने सफाई दी कि सामान गलती से पैक हो गया होगा, लेकिन अटेंडेंट मानने को तैयार नहीं हुआ और बोला– “आप फर्स्ट एसी में सफर कर रहे हैं और चोरी कर रहे हैं।”

इसी दौरान मौके पर पहुंचे टीटीई ने भी परिवार को चेताया कि रेलवे कानून के तहत यह अपराध है और भुगतान न करने पर रेलवे पुलिस बुलाकर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। लोग हैरान हैं कि “फर्स्ट एसी में भी ऐसी हरकत!” कई यूजर्स ने सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि यह सिर्फ बेडशीट चोरी नहीं बल्कि पब्लिक प्रॉपर्टी के दुरुपयोग का मामला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular