फतहनगर। मेरा युवा भारत उदयपुर (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) और समर्थ सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर संगोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में मोनिका यादव ने प्रथम स्थान, महेंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान और यशपाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मेरा युवा भारत उदयपुर की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक शंकर लाल गाडरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन, विचारों और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राजेंद्र कंवर राणावत, महेश पालीवाल, सुरेश चंद्र खटीक, श्रीमती रक्षा जैन, असलम खान, चंद्रप्रकाश दुग्गल, संजय कुमार गहलोत, जगदीश दास वैष्णव, श्रीमती कृष्णा माहेश्वरी, पूजा कुमारी, श्रीमती पुष्पा जोशी, कमलेश दाधीच, सुशीला जाट, अंजू कुमारी, पार्वती वर्मा, मयंक कुमार तातेड, श्रीमती कांता शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।