फतह एकेडमी के विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन
फतहनगर। फतहनगर स्थानीय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहनगर से 10 विद्यार्थियों का वॉलीबॉल एवं रग्बी फुटबॉल में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। यह पूरे नगर के लिए गर्व की बात है।
जिला स्तर पर जीत के बाद राज्य स्तर पर जगह
विद्यार्थियों ने फतह एकेडमी का परचम लहराते हुए जिला स्तर पर अंडर – 14 वॉलीबॉल में जीत प्राप्त की थी। विद्यालय के भाई एवं बहन लक्ष्यराज दमामी एवं नैनिशा दमामी क्रमशः अंडर – 14 वॉलीबॉल एवं अंडर – 17 वॉलीबॉल में जिला स्तर पर बेस्ट प्लेयर रहे थे।
चयनित विद्यार्थियों की सूची
चयनित विद्यार्थियों में लक्ष्यराज दमामी, विदित जगरवाल, रोहन प्रजापत, गौरवी जैन, नैनिशा दमामी, दिव्या साल्वी, ललिता रावत, गुंजन सेन, गर्वित सुथार और भावेश जाट शामिल हैं।
राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं
वर्तमान में सभी विद्यार्थी राज्य स्तर पर हो रही प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। इन विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर पूरे नगर के प्रबुद्ध लोगों एवं नगरवासियों द्वारा उनका सम्मान किया गया है।