फतहनगर-सनवाड़। फतहनगर में सोमवार को चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहनगर में हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, खिलाड़ी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन सेठिया भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़, मुकेश खटीक अ.जा.मोर्चा जिलाध्यक्ष, रितु अग्रवाल जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, रोशनलाल खटीक मण्डल महामंत्री भाजपा, पार्षदगण जगदीश जाट, हेमलता देवड़ा, रमेश तेली, प्रकाश देवड़ा, विनोद चावड़ा, गजेन्द्र सिंह रावल, जिला मंत्री मोहित बंसल थे।
कार्यक्रम का संचालन
सांसद खेल महोत्सव संयोजक सन्तोष प्रजापत व सह-संयोजक दीपक गुर्जर रा.उ.मा.वि. फतहनगर के यू.सी.सी.ओ दिनेशचंद्र देवपुरा व सुरेशचन्द्र खटीक सनवाड़ उपस्थित रहे। खेलों का संचालन ओम कुंवर व्याख्याता, शा.शि. प्रकाश जगरवाल, कुलदीप सोनवाल, सनी आचार्य द्वारा किया जा रहा है।
उद्घाटन मैच
उद्घाटन वॉलीबॉल मैच फतेह एकेडमी और रा. उ. मा. वि. फतहनगर के मध्य हुआ जिसमें फतेह एकेडमी विजेता रही और क्रिकेट में वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 6 के मध्य मैच हुआ जिसमें वार्ड नंबर 6 विजेता रही। इसके अलावा वार्ड 4 से 9 के बीच, वार्ड 18 से 20 के बीच, वार्ड 22 से 3 के बीच और सीनियर सेकण्डरी स्कूल फतेहनगर से सनवाड़ के बीच मैच खेले गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन सामूहिक मार्च पास्ट के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सांसद खेल महोत्सव की सफलता की कामना की।
