अश्रिता नाम की इस लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @ashritatamuli_official पर यह वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में उसने लिखा, “साड़ी खुल भी जाए तो भी मैं पूरे एनर्जी के साथ ही डांस करूंगी।” इस वीडियो को अब तक 4.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी (Freshers Party) में एक लड़की के डांस वीडियो (Girl Dance Viral Video) ने इन दिनों सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में तहलका मचा रखा है. लड़की को साड़ी में कटरीना कैफ के ‘चिकनी चमेली’ गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, इस बीच एक ऐसा ‘हादसा’ हुआ कि सब हैरान रह गए. लेकिन इस लड़की के जबरदस्त कॉन्फिडेंस ने उसे रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहने एक लड़की फ्रेशर्स पार्टी में शानदार डांस कर रही है. डांस के दौरान अचानक उसकी साड़ी ढीली होने लगती है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में कोई भी अपनी परफॉर्मेंस रोक देता, लेकिन इस लड़की ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया. उसने बिना रुके एक हाथ से साड़ी संभालते हुए अपने डांस मूव्स जारी रखे और आत्मविश्वास के साथ परफॉर्मेंस पूरी की.
करोड़ों लोगों ने देखी अश्रिता की परफॉर्मेंस
गुवाहाटी की अश्रिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @ashritatamuli_official पर यह वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में उसने लिखा, “साड़ी खुल भी जाए तो भी एनर्जी कम नहीं होगी.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 25 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. कमेंट्स भी लगातार मिल रहे हैं.
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “हमारे टाइम में ऐसा कुछ नहीं होता था, पूरी स्कूल लाइफ देश रंगीला में ही निकल गई.” वहीं दूसरे यूजर ने तारीफ करते हुए कहा, “आपने जिस तरह स्थिति को संभाला, वह वाकई लाजवाब है.” एक और कमेंट में लिखा गया, “साड़ी तो बस खुलते-खुलते रह गई!”
